July 23, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

सारंगढ़ से रायपुर तक पैदल यात्रा कर जिला निर्माण की मांग हेतु ज्ञापन सौंपेंगे संजय चौहान।

10 अगस्त को भारत माता चौक में धरना प्रदर्शन कर अपनी मांग रखेंगे सारंगढ़वासी।

इंडिया24टुडे वेबडेस्क।

हरिश निराला।

सारंगढ़। स्वतंत्रता दिवस से पहले आम जनता संघर्ष समिति एवं हमर सारंगढ़ ग्रुप के बैनर तले सारंगढ़ क्षेत्र के ग्राम गुड़ेली निवासी संजय चौहान, सारंगढ़ से राजधानी रायपुर तक पैदल यात्रा कर सीएम भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपकर जिला बनाने की मांग करेंगे। जैसे जैसे 15 अगस्त की तारीक नजदीक आ रही है सारंगढ़वासियों के मन में जिला निर्माण की उम्मीद फिर से जागी है वैसे तो सारंगढ़ जिला की मांग 66 वर्ष पुरानी मांग है तथा 1998 में सारंगढ़ जिला को लेकर अधिसूचना भी प्रकाशित हो गई थी किन्तु दुर्भाग्य से अभी तक सारंगढ़ जिला नहीं बन पाया है।

सारंगढ़ जिला निर्माण हेतु सारंगढ़ से रायपुर तक पैदल यात्रा करेंगे ग्राम गुडेली के संजय चौहान।

ज्ञात हो कि इस बार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सारंगढ़वासियों ने सारंगढ़ की बहुप्रतिक्षित जिला निर्माण की मांग को लेकर सारंगढ़ से रायपुर तक पैदल यात्रा कर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपने का मन बनाया है। अगर इस बार भी सारंगढ़ को जिला बनाने की घोषणा नहीं किया जाता है तो निश्चित ही आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को इसका परिणाम भुगतना पड़ सकता है।

आम जनता संघर्ष समिति एवं हमर सारंगढ़ ग्रुप के तत्वाधान में चलाया जा रहा है यह अभियान।

सोशल मिडिया व्हाट्सएप फेसबुक पर भी हमर सारंगढ़ ग्रुप के द्वारा लगातार मैसेज करके सारंगढ़ की जनता से इस पैदल यात्रा में सम्मिलित होने की अपील की जा रही है।साथ ही
#HamarSarangarh #JusticeForSarangarh
के नाम से हैशटैग चलाया जा रहा है।

सारंगढ़ हमेशा से हो रही है उपेक्षा का शिकार।

जब जब चुनाव नजदीक आता है सारंगढ़ के राजनीतिक पार्टियां हर बार सिर्फ वोट पाने के लिए सारंगढ़ वासियों को जिला निर्माण के झूठे वादे करती है और जब जिला निर्माण की बात आती है तब आश्वासन का झुनझुना थमा देती हैं।

हर बार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सारंगढ़ वासियों को जिला निर्माण के घोषणा होने की उम्मीद और आस में बैठे रहती है पर हर बार सत्ता में बैठी सरकार सारंगढ़ के लोगों को यह कहकर आश्वाशन का लॉलीपॉप थमा देती है कि जब भी जिला निर्माण होगा सारंगढ़ का नाम पहले नंबर पर होगा। लेकिन सीएम द्वारा गौरेला पेंड्रा को नए जिले की घोषणा व सारंगढ़ को जिला की घोषणा ना होने के बाद सारंगढ़ की राजनीति गरमा गई थी हर किसी के जुबान पर जिला निर्माण की बात और आक्रोश साफ नजर आ रहा था। जिस मुद्दे से कांग्रेस ने 52000 मतों से जीत दर्ज कर प्रदेश में तीसरे स्थान पर सबसे ज्यादा वोट जीतने की जगह बनाई। उनके साथ प्रदेश की सबसे पुरानी सारंगढ़ जिला निर्माण की मांग पूरी ना होने को लेकर सारंगढ़ में आंदोलनों का दौर जारी है।

राज्य में भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में भी सारंगढ़ हुआ उपेक्षा का शिकार.

सारंगढ़ जिला निर्माण की मांग मध्यप्रदेश शासन काल से होती आ रही है कई सरकारें आई और गई मगर सारंगढ़ जिला नहीं बन पाया भाजपा के 15 वर्ष के कार्यकाल में भी बड़े-बड़े वादे किए गए मगर जिला की औपचारिक घोषणा तक नहीं हो पाई। वर्तमान में कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार ने गौरेला पेंड्रा को 15 अगस्त के अवसर पर नए जिले की घोषणा की थी, इसके पूर्व शहीद नंदकुमार पटेल जी की घोषणा और छत्तीसगढ़ के वर्तमान सीएम भूपेश बघेल का वादा कि नए जिले में सारंगढ़ का नाम अवश्य होगा उसके बाद भी नए जिले की घोषणा में सारंगढ़ का नाम नही आना दुर्भाग्य की बात है।

वर्तमान विधायक तथा पूर्व विधायक सहित सारंगढ़ अधिवक्ता संघ ने भी सीएम को सौंपा था ज्ञापन.

गौरतलब हो की सारंगढ़ को जिला बनाये जाने की मांग क्षेत्र के सबसे बहुप्रतिक्षीत मांग है, आम शहरवासीयो से जुडा सीधा मामला है, राज्य मे कांग्रेस सरकार आने के बाद जिला बनाने की उम्मीद सबसे ज्यादा है क्योंकि विधायक के साथ कांग्रेस पार्टी लगातार मंचो पर जिला की मांग रखते आये है।साथ ही वकीलों का समूह भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जिला बनाने की मांग रख चुके है।

सारंगढ़ की हक और जिला निर्माण की लड़ाई के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा…धारण गुप्ता.

वहीं सारंगढ़ के विकास और अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर हमेशा सोशल मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्वीटर पर पोस्ट के माध्यम से समय समय पर शासन प्रशासन से जिला की मांग करते रहने वाले सारंगढ़ के युवा धारण गुप्ता ने बताया कि उन्होंने सारंगढ़ तथा क्षेत्र के कुछ जागरूक युवाओं के साथ मिलकर भारत माता चौक में धरना प्रदर्शन एवं संजय चौहान द्वारा सारंगढ़ से रायपुर तक की पैदल यात्रा कर के माननिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपने को लेकर विस्तार से चर्चा किया है तथा सारंगढ़ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा करेंगे तथा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से पहले पहले इस आंदोलन को मूर्त रूप देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.