December 8, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

ओवर लोड एवं बिना पीयूसी वाले गाडिय़ों पर लगातार कार्यवाही रखे जारी-कलेक्टर



पर्यावरण, खनिज, उद्योग, आबकारी, नापतौल एवं जिला परिवहन विभाग की ली संयुक्त बैठक



रायगढ़, / कलेक्टर भीम सिंह ने पर्यावरण, खनिज, उद्योग, आबकारी, नापतौल एवं जिला परिवहन विभाग की संयुक्त बैठक ली। उन्होंने माल वाहक गाडिय़ों के आवाजाही के समय वाहनों के पीछे तिरपाल से ढ़कने एवं नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्यवाही करने के लिए पर्यावरण विभाग को निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने परिवहन विभाग को ओवर लोड एवं बिना पीयूसी वाले गाडिय़ों पर लगातार कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिए। साथ ही रेत, मुरूम, कोयला आदि खनिज परिवहन करने वाले वाहनों को भी तिरपाल से ढकने के निर्देश दिए। वाहन मालिक एवं चालकों के द्वारा निर्देशों का पालन नहीं करने पर संबंधित के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने उद्योग विभाग की योजनाओं के प्रगति के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने विभाग के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में स्थित रेत खदानों की संख्या एवं नए प्रस्तावित रेत खदान शुरू करने की प्रक्रिया के संबध में जानकारी ली। उन्होंने खदानों में उपयोग होने वाली मशीनों को बारिश के बाद चेक करने और कार्यवाही के निर्देश खनिज विभाग को दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने आबकारी विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधि अधिकारी को जिले में अवैध मदिरा की बिक्री, परिवहन करने वाले लोगों पर सतत् निगरानी के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला परिवहन अधिकारी श्री सुमित अग्रवाल, आबकारी अधिकारी श्री प्रकाश पाल, मुख्य महाप्रबंधक जिला उद्योग श्री के.एल.उइके, क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी श्री शीतेष कुमार वर्मा तथा संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
एयर क्वालिटी डिस्प्ले के सर्वर रूम का काम जल्द पूर्ण करने के निर्देश
——————————————————————
कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर शहर में वायु प्रदूषण की मॉनिटरिंग के लिए डिस्प्ले लगाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने इस कार्य के प्रगति की जानकारी ली। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि डिस्प्ले बोर्ड का इंस्टालेशन किया जा चुका है। लाइव रिपोर्टिंग के लिए सर्वर रूम तैयार किया जा रहा है। जिसका काम लगभग एक माह में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने उद्योगों से निकलने वाले फ्लाई ऐश डंपिंग की जानकारी ली। इसके लिए उन्होंने गठित समिति के द्वारा फ्लाई ऐश के डंपिंग हेतु बंद पड़ी माईन्स के साथ अन्य उचित स्थानों को चिन्हांकित करने के निर्देश उन्होंने दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.