





दो माह बीत जाने के पश्चात किशोरी का कोई पता नही पीड़ित परिजन द्वारा पुनः मामले पर कार्यवाही की लगाई जा रही अर्जी
जांजगीर। थानाक्षेत्र डभरा अंतर्गत पुलिस चौकी फगुरम के ग्राम फगुरम से शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर नाबालिग को भगा ले जाने का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी कक्षा बारवीं में पढ़ रही बेटी को गांव के ही युवक द्वारा उसकी नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगा ले गया है। पीड़ित परिजन के अनुसार दो माह पूर्व दिनांक 22/05/21को फगुरम पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था लेकिन दो माह बीत जाने के बाद कार्यवाही में कोई प्रगति नही है, मामले की जानकारी के लिए पीड़ित परिजन द्वारा पुनः दिनांक 03/07/21 को पुलिस चौकी फगुरम आकर आवेदन देने के लिए आये लेकिन परिजन का आवेदन लेने से इंकार कर दिया चौकी स्टाप द्वारा बताया गया कि बिना चौकी प्रभारी के आवेदन स्वीकार नही कर सकते।
फगुरम चौकी प्रभारी कामिल हक़
इस मामले में कार्यवाही की जा रही है
जिमसें मामले के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कमल टंडन पिता पुनिराम टंडन उम्र 22 वर्ष निवासी फगुरम पर धारा 363 के तहत मामले की कार्यवाही की जा रही है।





