January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

“अंगाकर रोटी भी खाएँगे, लेकिन वोट ज़रूर डालेंगे” — नुक्कड़ नाटक से छात्रों का संकल्प, मतदान को बताया राष्ट्रधर्म

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****//** कोरबा  लोकतंत्र की मजबूती में मतदाता की भूमिका को केंद्र में रखते हुए जिले में मतदाता जागरूकता की अलख निरंतर तेज होती जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, कोरबा के निर्देशानुसार 20 से 24 जनवरी तक जिले भर में स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के अंतर्गत विविध रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में बुधवार को कमला नेहरू महाविद्यालय, कोरबा के बीएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने लोकतांत्रिक कर्तव्य का संदेश जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रेरणादायी पहल की।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा सर्वप्रथम मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर रानी रोड, पुरानी बस्ती एवं इतवारी बाजार होते हुए पुराना बस स्टैंड पहुँची। रैली में शामिल प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं पूरे जोश के साथ “पहले मतदान, फिर जलपान”, “अंगाकर रोटी खाएँगे, वोट देने जाएँगे” जैसे नारों के माध्यम से आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करते नजर आए।
रैली के समापन के पश्चात पुराना बस स्टैंड पर बीएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं की संयुक्त टीम द्वारा प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बस यात्रियों, वाहन चालकों, व्यापारियों एवं राहगीरों को मतदान के महत्व, लोकतंत्र में नागरिक की जिम्मेदारी और एसआईआर (Special Intensive Revision) की अनिवार्यता के बारे में सरल और रोचक ढंग से जानकारी दी गई। नाटक में यह संदेश प्रमुखता से उभरा कि कोई भी परिस्थिति मतदान से बड़ा नहीं हो सकता और हर मत लोकतंत्र की ताकत है।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि महाविद्यालय सदैव सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में अग्रणी रहा है और विद्यार्थियों के माध्यम से लोकतांत्रिक मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाना हमारा उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में मतदान जागरूकता, वोट का अधिकार एवं एसआईआर विषय पर रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन कर निर्वाचन विभाग के उद्देश्यों के अनुरूप व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
कार्यक्रम में एनएसएस जिला संगठक श्री वाय.के. तिवारी ने भी एसआईआर के उद्देश्य, प्रक्रिया एवं इसके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग की सक्रिय भागीदारी से ही शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
कमला नेहरू महाविद्यालय के विद्यार्थियों की यह पहल न केवल प्रेरणादायी रही, बल्कि यह संदेश भी स्पष्ट कर गई कि मतदान कोई विकल्प नहीं, बल्कि हर जिम्मेदार नागरिक का अनिवार्य कर्तव्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.