January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

डिगापुर में मानवता की मिसाल बना विशाल रक्तदान शिविर, न्यायाधीश जयदीप गर्ग ने रक्तदान कर किया शुभारंभ

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****// कोरबा,19 जनवरी 2026
नगर पालिका निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 36 डिगापुर में सामाजिक सरोकार और मानव सेवा की भावना का उत्कृष्ट उदाहरण देखने को मिला, जब श्री बजरंगी जन कल्याण समिति के नेतृत्व में शासकीय आयुष पाली क्लिनिक परिसर में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस पुनीत आयोजन में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर जरूरतमंदों के जीवन रक्षक रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस महा रक्तदान शिविर को सफल बनाने में स्वर्गीय विशाहू दास महंत स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध इंदिरा गांधी चिकित्सालय, जिला कोरबा के ब्लड बैंक का सराहनीय योगदान रहा। चिकित्सकीय टीम द्वारा रक्तदाताओं की जांच, संग्रहण एवं सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुए शिविर का संचालन किया गया।

 

 

 

न्यायाधीश जयदीप गर्ग ने रक्तदान कर दिया प्रेरक संदेश
रक्तदान शिविर का शुभारंभ कोरबा जिले में पदस्थ विशेष न्यायाधीश (एससी-एसटी स्पेशल कोर्ट) श्री जयदीप गर्ग द्वारा स्वयं रक्तदान कर किया गया। उनके इस प्रेरक कदम ने उपस्थित नागरिकों और युवाओं में रक्तदान के प्रति उत्साह और जागरूकता को और मजबूत किया।
इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी कोरबा डॉ. उदय शर्मा, डॉ. दिवाकर त्रिपाठी, अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री मनीराम जांगड़े, तथा श्री बजरंगी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री रघुवंशी सोनी की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और इस मानवीय कार्य की प्रशंसा की।
समाजहित में समिति की पहल प्रशंसनीय – डॉ. उदय शर्मा
कार्यक्रम के दौरान जिला आयुष अधिकारी डॉ. उदय शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री बजरंगी जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित यह रक्तदान शिविर निश्चित रूप से अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में भी समिति समाजहित में ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी। डॉ. शर्मा ने यह भी कहा कि समिति के प्रत्येक सकारात्मक प्रयास में उनका हर संभव सहयोग रहेगा।
13 नागरिकों ने किया स्वेच्छा से रक्तदान
इस रक्तदान शिविर में कुल 13 नागरिकों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
इनकी रही अहम भूमिका
इस सफल आयोजन को संपन्न कराने में श्री बजरंगी जन कल्याण समिति डिगापुर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का विशेष योगदान रहा, जिनमें प्रमुख रूप से
रघुवंशी सोनी, मुनीराम यादव, रामकुमार कार्स, सत्यनारायण पटेल, राजेंद्र, रामेश्वर सूर्यवंशी, यशपाल कंवर, पुष्पेंद्र कश्यप, तरुण केवट, संदीप तिवारी, मनहरण टंडन, चेतन दास महंत, केशव कुमार सहित मोहल्लेवासी एवं अन्य नागरिकों का उल्लेखनीय सहयोग रहा।
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं, चिकित्सकीय दल, अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे समाजोपयोगी आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.