January 22, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोड़ियाघाट में क्रिकेट का महासंग्राम, 5 जनवरी से शुरू होगी भव्य ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता 2026

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****//*कोरबा विकासखंड अंतर्गत ग्राम कोड़ियाघाट (छुरी) में खेल प्रेमियों के लिए रोमांच से भरपूर कोड़ियाघाट क्रिकेट प्रतियोगिता 2026 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने और युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित यह प्रतियोगिता आगामी 05 जनवरी 2026, सोमवार से प्रारंभ होगी।
आयोजक समिति के अनुसार यह ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता होगी, जिसमें क्षेत्र सहित अन्य स्थानों की टीमें भी भाग ले सकेंगी। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रवेश शुल्क ₹500 निर्धारित किया गया है। प्रतियोगिता में सभी मैच निर्धारित नियमों के अनुसार खेले जाएंगे।

 

 

 

प्रतियोगिता के नियमों के तहत अम्पायर का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। सभी मुकाबले टेट्रोन बॉल से खेले जाएंगे। प्रत्येक लीग मैच 8 ओवर का होगा, जबकि सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले 10-10 ओवर के होंगे, जिसमें 2 ओवर सर्कल का नियम लागू रहेगा।
प्रत्येक टीम को मैच से पूर्व शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा। आयोजन समिति ने स्पष्ट किया है कि मैच के दौरान किसी भी प्रकार की चोट या दुर्घटना की जिम्मेदारी स्वयं खिलाड़ी की होगी।
नियमों के अनुसार एक खिलाड़ी केवल एक ही टीम से खेल सकेगा, जबकि प्रतियोगिता ओपन होने के कारण खिलाड़ी किसी भी टीम की ओर से भाग ले सकता है। गेंदबाजी में प्रत्येक मैच में दो गेंदबाज अधिकतम 2-2 ओवर डाल सकेंगे, शेष ओवर अन्य गेंदबाजों द्वारा डाले जाएंगे।
प्रतियोगिता में विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार ₹10,000 नकद एवं आकर्षक कप, जबकि उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार ₹5,000 नकद एवं कप प्रदान किया जाएगा।
इस भव्य खेल आयोजन के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच श्री डिग्पाल कंवर रहेंगे। प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु आयोजन समिति में अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र तंवर, उपाध्यक्ष श्री रानु तंवर, सचिव श्री विकास तंवर, सहसचिव श्री योगेश तंवर तथा कोषाध्यक्ष श्री विजय कुमार को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आयोजन को सफल बनाने में मोहनसिंह, साहेबसिंह, लखनसिंह, बबलू तंवर, रामकुमार, चैतराम सहित सभी वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
साथ ही सदस्यगण के रूप में बबलू तंवर, पंकज, मुकेश तंवर, अनुराग तंवर, हेमंत तंवर, विनोद सिंह, राहुल तंवर, अमन तंवर, अजय तंवर, अमीर, अमर सिंह, वीरेंद्र यादव, रोहित, भारत यादव, उदय, मोहनपाल, सतीश यादव, दिनेश तंवर, फिरतराम, राजकुमार, मनमोहन, रुपेन्द्रपाल सिंह, अनिल कुमार, किरण कुमार, प्रदीप कुमार एवं चन्द्रपाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण युवा जुटे हुए हैं।
आयोजन समिति ने क्षेत्र की सभी टीमों एवं खेल प्रेमियों से इस खेल महाकुंभ में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर प्रतियोगिता को सफल बनाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.