December 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

❤️ मानवता की मिसाल: रेड क्रॉस सोसायटी कोरबा ने आयुष पोली क्लीनिक अस्पताल में मरीजों को कंबल-चद्दर वितरित कर दिया सेवा का संदेश ❤️

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/  कोरबा सेवा, करुणा और मानवता के मूल्यों को सशक्त करते हुए रेड क्रॉस सोसायटी कोरबा द्वारा आज एक सराहनीय एवं संवेदनशील पहल की गई। रेड क्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में आयुष पोली क्लीनिक हॉस्पिटल, डिगापुर में उपचाररत मरीजों की सुविधा एवं राहत को ध्यान में रखते हुए कंबल एवं चद्दरों का वितरण किया गया।
इस सेवा कार्य का उद्देश्य अस्पताल में भर्ती एवं इलाज के लिए आने वाले मरीजों को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना रहा, जिससे उन्हें उपचार के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा किया गया यह सहयोग मरीजों के लिए राहत के साथ-साथ मानवीय संवेदना का सशक्त उदाहरण भी बना।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी कोरबा के चेयरमैन रामसिंह अग्रवाल, वाइस चेयरमैन राजेन्द्र तिवारी एवं आयुष पोली क्लीनिक हॉस्पिटल के एमएस डॉ. पवन मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने स्वयं मरीजों से मुलाकात कर उन्हें कंबल एवं चद्दर प्रदान की तथा उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन रामसिंह अग्रवाल ने कहा कि रेड क्रॉस संस्था सदैव पीड़ित, जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध रही है। अस्पताल में इलाजरत मरीजों की सुविधा के लिए यह छोटा सा सहयोग संस्था की सेवा भावना का प्रतीक है।
वहीं वाइस चेयरमैन राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी समय-समय पर स्वास्थ्य, आपदा राहत एवं सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों के साथ खड़ी रही है और भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्य लगातार जारी रहेंगे।
अस्पताल प्रबंधन की ओर से डॉ. पवन मिश्रा ने रेड क्रॉस सोसायटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मरीजों के लिए कंबल एवं चद्दर जैसी सुविधाएं अत्यंत आवश्यक होती हैं और रेड क्रॉस द्वारा किया गया यह सहयोग मरीजों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से राहत पहुंचाने वाला है।
इस अवसर पर अस्पताल स्टाफ एवं रेड क्रॉस से जुड़े कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। रेड क्रॉस सोसायटी कोरबा की यह पहल समाज में सेवा, सहयोग और मानवता के भाव को और अधिक मजबूत करने वाली साबित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.