December 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा नगर विकास को मिली नई रफ्तार: 06 वार्डों में 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन, 1.87 करोड़ की सौगात से बदलेगी शहर की तस्वीर 🔥

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/कोरबा 21 दिसंबर 2025
प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य, श्रम, आबकारी एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के मार्गदर्शन एवं महापौर संजू देवी राजपूत के दिशा-निर्देशन में नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में विकास की गति लगातार तेज होती जा रही है। इसी क्रम में आज नगर निगम के 06 वार्डों को 16 नए विकास कार्यों की बड़ी सौगात मिली। उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर संजू देवी राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित विभिन्न भूमिपूजन कार्यक्रमों के दौरान 01 करोड़ 87 लाख रुपये की लागत वाले विकास कार्यों का विधिवत भूमिपूजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पूर्व शनिवार को भी नगर निगम कोरबा के 08 वार्डों को 02 करोड़ 61 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी गई थी। लगातार दो दिनों में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति और भूमिपूजन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कोरबा नगर निगम क्षेत्र में विकास सर्वोच्च प्राथमिकता पर है। आज के भूमिपूजन कार्यक्रम निगम क्षेत्र की सुदूर बस्ती ढेलवाडीह, मुड़ापार एवं इमलीडुग्गू सहित विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए गए।
मोदी की गारंटी को सरकार ने अल्प समय में किया पूरा – देवांगन

 

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने मोदी की गारंटी को अल्प समय में पूरा कर अपना संकल्प निभाया है। उन्होंने कहा कि सरकार का अभी दो वर्ष का कार्यकाल ही पूर्ण हुआ है, लेकिन इस अल्प अवधि में समाज के सभी वर्गों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ पहुंचाने के साथ-साथ राज्य के सर्वांगीण विकास को नई गति और दिशा दी गई है।
मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था और बीते 11 वर्षों से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ को निरंतर संवारने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सहज और सरल नेतृत्व में राज्य की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है, नए उद्योग स्थापित हो रहे हैं, रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं और आम नागरिकों का जीवन स्तर निरंतर ऊपर उठ रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि डॉ. रमन सिंह का 15 वर्षों का कार्यकाल छत्तीसगढ़ का स्वर्णिम काल रहा और अब वर्तमान सरकार प्रदेश का साय-साय विकास कर रही है।
कोरबा को लगातार मिल रही करोड़ों की विकास सौगात – महापौर
महापौर संजू देवी राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के सहयोग से नगर निगम कोरबा के वार्डों को लगातार करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात मिल रही है। उन्होंने बताया कि मंत्री देवांगन के सतत प्रयासों से बीते 02 वर्षों में लगभग 800 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को स्वीकृति दी जा चुकी है।
महापौर ने कहा कि देश, प्रदेश और नगर निगम—तीनों स्तरों पर ट्रिपल इंजन सरकार कार्य कर रही है, इसलिए कोरबा के विकास में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बस्तीवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट, पेयजल एवं स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा और कोरबा को समस्यामुक्त शहर बनाया जाएगा।
निगम क्षेत्र की समस्याएं निरंतर हो रही हैं दूर – सभापति
नगर निगम सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने कहा कि उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन एवं महापौर संजू देवी राजपूत के नेतृत्व में नगर निगम क्षेत्र के वार्डों और बस्तियों की वर्षों पुरानी समस्याएं लगातार दूर हो रही हैं। सड़क, नाली, पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं अब नागरिकों को सहज रूप से उपलब्ध हो रही हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि विकास की यह गति आगे भी निरंतर बनी रहेगी।
इन 16 विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन
आज जिन विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया, उनमें प्रमुख रूप से—
वार्ड क्रमांक 33 में मानिकपुर स्कूल में बाउंड्रीवाल निर्माण व ऊंचाई वृद्धि (15 लाख), डिपरापारा में सांस्कृतिक मंच निर्माण (5 लाख)।

 

वार्ड क्रमांक 34 में ढेलवाडीह स्कूल में बाउंड्रीवाल एवं गेट निर्माण (14 लाख), दादरखुर्द प्राथमिक शाला में अहाता निर्माण (12.50 लाख), तालाब उन्नयन (15 लाख), सामुदायिक भवन निर्माण (10 लाख), कंकालिन मंदिर के पास एकता विहार में सीसी रोड व नाली निर्माण (12 लाख)।
वार्ड क्रमांक 29 में मुड़ापार दशहरा मैदान के पास मंच निर्माण (10 लाख), स्कूल बाउंड्रीवाल (11.30 लाख), बायपास रोड में आरसीसी नाली एवं कलवर्ट (13.59 लाख), विभिन्न स्थानों में सीसी रोड व आरसीसी नाली (15 लाख)।
वार्ड क्रमांक 30 में रामनगर में सीसी रोड एवं आरसीसी नाली (9 लाख), जेपी स्कूल में बाउंड्रीवाल (19.20 लाख)।
वार्ड क्रमांक 10 में आदिवासी शासकीय प्राथमिक शाला भिलाईखुर्द-2 में नवीन भवन निर्माण (15.26 लाख), इमलीडुग्गू केबिन के पास मंच निर्माण (6 लाख)।
वार्ड क्रमांक 06 में रानीगेट दशहरा मैदान स्थित सामुदायिक भवन के पास किचन शेड एवं शौचालय निर्माण (4 लाख) शामिल हैं।
बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व नागरिक रहे उपस्थित
भूमिपूजन कार्यक्रमों में सभापति नूतन सिंह ठाकुर, वरिष्ठ पार्षद नरेंद्र देवांगन, एमआईसी सदस्य धनकुमारी गर्ग, पार्षद सुनीता चौहान, नारायण कुर्रे, वर्षा दिनेश वैष्णव, रामगोपाल कुर्रे, रूबी सागर, राधा महंत, ईश्वर पटेल, उपेंद्र पटेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, मंडल अध्यक्ष राजेश राठौर, योगेश मिश्रा, अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश लहरे, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे।
लगातार हो रहे इन विकास कार्यों से स्पष्ट है कि कोरबा नगर निगम क्षेत्र तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है, और आने वाले समय में शहर की बुनियादी संरचना और नागरिक सुविधाओं में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.