एक तो वेतन विसंगति की मार झेल रहे दूजे अधिकारी कर्मचारी की लापरवाही की वजह से वेतन भुगतान भी समय पर नही हो रहा
1 min read![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210701-WA0011.jpg)
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
अपनी दर्द बयां करते बरमकेला के सहायक शिक्षक (एल बी)
बरमकेला :-
जब से शिक्षाकर्मियों का संविलियन हुआ है तब से विभाग संचालक का निर्देश है कि एल बी संवर्ग के कर्मचारियों के वेतन भुगतान उसी माह के अंत तक अनिवार्य रूप से किया जाए। किंतु कुछ घटनाएं ऐसी है जो बिल्कुल इसके विपरीत है।
हम बात कर रहे हैं विकास खण्ड बरमकेला जिला रायगढ़ में कार्यरत सहायक शिक्षकों का। उनका कहना है कि विगत जुलाई 2020 से दिसंबर 2020 तक के वेतन वृद्धि के एरियर्स राशि का भुगतान जनवरी 2021 में किया जाना था। किंतु मार्च 2021 में त्रुटिपूर्ण भुगतान कर प्रत्येक सहायक शिक्षकों के एरियर्स राशि मे 400 – 500 रुपये की राशि की कटौती की गई जो 30 जून 2021 की स्थिति में अप्राप्त है।
ऐसे ही माह मार्च 2021 के वेतन का भुगतान 13 अप्रैल 2021 में किया गया जिसमें विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बरमकेला अंतर्गत अन्य शिक्षकों में प्रधानपाठकों, मिडिल स्कूल में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कुछ दिन पहले किया गया था। इसी तरह सहायक शिक्षकों के जून 2021 का भुगतान भी 30 जून तक नही किया गया है जबकि अन्य कर्मचारियों व शिक्षकों का भुगतान किया जा चुका है। इस तरह देखा जाए तो विकास खण्ड बरमकेला में कार्यरत सहायक शिक्षकों के प्रति विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत वेतन अधिकारियों की घोर लापरवाही व सौतेला व्यवहार नजर आ रहा है।
देखा जाए तो शिक्षक समुदाय में सबसे कम वेतन व वेतन विसंगति की मार झेलकर ड्यूटी करने वाले सहायक शिक्षक ( प्राइमरी स्कूल के टीचर ) हैं। उन्हें भी समय पर वेतन का भुगतान न करना, उनके एरियर्स राशि मे कटौती कर भुगतान करना सहायक शिक्षकों के प्रति सम्बंधित वेतन अधिकारियों व कर्मचारियों के छवि को प्रदर्शित कर रहा है। मानवता को शर्मसार कर रहा है।
सहायक शिक्षकों ने विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बरमकेला एस एन भगत को आवेदन देकर समय पर एरियर्स कटौती राशि की भुगतान करने एवं प्रतिमाह समय पर वेतन भुगतान की मांग की है। अन्यथा भविष्य में इस तरह की बर्ताव की पुनरावृत्ति होती है तो उनके द्वारा आंदोलन की चेतावनी भी दी गई।
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)