February 8, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना उन लाखो लोगों के लिए वरदान साबित

1 min read

बरमकेला बिहान NRLM के समूह से जुड़े दुलारी बाई सिदार ने जाते जाते अपने परिवार के लिए आर्थिक सहयोग करके गई।लोगों को बीमा का लाभ दिलवाने के मकसद से आरंभ की गई प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना उन लाखो लोगों के लिए वरदान साबित हुई है जिनके परिवार मे दुर्घटनावश किसी की मृत्यु के बाद अनिश्चय और असुरक्षा की स्थिति बन जाती थी



जिला रायगढ़ ,ब्लॉक बरमकेला के ग्राम पंचायत पिकरीमाल के दुलारी बाई सिदार पति पांडव सिदार उनके एक बेटा और एक बेटी और बूढ़े माता पिता मिलकर कुल 6 सदस्यों का परिवार है,जो घर में ही रह कर कृषि का कार्य कर अपना एवं अपने परिवार का पालन पोषण करती थी, एवं दीदी बिहान योजना से भारत माता स्व सहायता समूह में सचिव के पद पर कार्य कर रही थी, दीदी बिहान में जनवरी 2019 को बिहान से जुड़ी थी टीम द्वारा समझाने पर उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से अपने बचत खाते से किस्त की कटौती का सहमति पत्र दाखिल किया।
6 अगस्त 2020 को उनके खाते से किस्त के रूप मे 330 रुपए की कटौती स्वतः ही हो गयी। दुर्योग की बात हैं कि 03 मार्च, 2021 को दुर्घटना मे उनका देहांत हो गई। परिवार के कमाने वाले का अवसान होने से उनके परिवार पर वज्रपात होने के साथ ही साथ जीवनयापन का संकट खड़ा हो गया। लेकिन दीदी की परिवार के प्रति एक सूझ बुझ कदम से आज उनके परिवार को आर्थिक सहयोग मिल गया।

बिहान टीम ने पँचायत के सहयोग से मृत्यु प्रमाण-पत्र और अन्य दस्तावेज बनवाकर बैंक में 17 मार्च 2021 को जमा कराया गया था स्व.दुलारी बाई सिदार नामानि पति पांडव सिदार के खाते मे 25 जून 2021 को 2 लाख रुपए प्राप्त हो गये। जो पांडव सिदार ने अपने बच्चों के नाम 1 लाख रुपये फिक्स डिपॉजिट भी तत्काल कर दिया गया प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना से प्राप्त राशि से स्व दुलारी बाई सिदार ने अपने परिवार के लिए एक नेक कदम उठा के सहयोग कर के गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.