सारंगढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत चंदाई में की सरपंच सचिव की अध्यक्षता में एवं पंच वरिष्ठ नागरिक के साथ ग्राम सभा की बैठक हुई संपन्न।
इंडिया24टुडे वेबडेस्क।
सारंगढ़। जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत चंदाई में की वरिष्ठ नागरिक गोरेलाल भगत यादव त्रिनानाथ तीज कुर्रे रतिराम साहू रूपसिंग छोटे गोरा गोबिंद राम कुर्रे राम सिंह देवनानाथ बोदराम यादव झांगलु यादव घनश्याम यादव त्रिभुवन सिंह मैत्री मंगलू यादव तुकेश्वर कुर्रे संत राम यादव आनंदराम साहू कोटवार शारदा मानिकपुरी पंच पूर्णिमा मैत्री फुलेशरी कुर्रे बोदराम यादव के साथ ग्राम सभा की बैठक हुई।
इसमें सर्वसम्मति से सार्वजनिक नाली की सफाई का प्रस्ताव पारित हुआ है। इस दौरान बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत सभी मुहल्ले का साफ सफाई व्यवस्था करना बीपीएल सूची में नाम दर्ज हेतु की योजनाओं के लिए फार्म वितरण किया गया है। वही ग्राम सभा में उपस्थित सरपंच चित्रलेखा हृदय मनहर सचिव जनक जायसवाल पंच और समस्त ग्रामवासियों द्वारा ग्राम सभा बैठक किया गया ।