March 15, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

जननेता पूर्व विधायक स्व.रोशनलाल अग्रवाल की जयंती पर देवगांव में किया गया बृक्षारोपण एवं हनुमान चालीसा का पाठ



बरमकेला।पूर्व विधायक जननेता स्व.रोशनलाल अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर ग्राम देवगांव के सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में उनकी याद में बरगद,पीपल एवं तुलसी के पौधे का रोपण किया गया साथ ही परिसर के सामने स्थित महावीर मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।
इसमें उल्लेखनीय बात यह है कि वर्ष 2012 में तत्कालीन विधायक रोशन लाल अग्रवाल,श्रीमती केराबाई मनहर,वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधर गुप्ता,जगन्नाथ पाणिग्राही विवेक रंजन के अलावा वर्तमान जांजगीर सांसद गुहाराम अजगल्ले के आतिथ्य एवं अगुवाई में पर्यावरण चेतना एवं बृक्षारोपण महारैली का आयोजन किया गया था।तब स्वर्गीय रोशनलाल अग्रवाल एवं अतिथियों द्वारा रोपे गये पौधे अब पेड़ का शक्ल ले चुका है उसी परिसर में ही यह बरगद, पीपल एवं तुलसी का रोपण किया गया ।
जहाँ तक हनुमान चालीसा पाठ का सवाल है शिशु मंदिर संस्थान से जुड़े रहने के कारण विद्यालय में कई बार आगमन हुआ और छात्रों से लेकर शिक्षकों और सभी को हनुमान चालीसा का बितरण करते थे जिससे अनवरत यहां हनुमान चालीसा का पाठ होने लगा।आज भी प्रायः सभी के पास उनकी दी हुई चालीसा है।यही कारण है कि हनुमान चालीसा का पाठ उनके जन्मदिन पर किया गया।कुल मिलाकर उनकी यादें जुडी है यही कारण है जो उनकी अलग पहचान थी और राजनीति में ईमानदारी के लिए एक मिसाल थे।जिसे उनकी यादो को संजोने का प्रयास इस आयोजन के साथ किया गया।जिसमें विद्यालय के अध्यक्ष मोहन नायक,संस्था प्रमुख श्रीराम नायक सहित इससे जुड़े लोग शामिल हुए।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.