पूँजीपथरा मे शराब बेच रहे आरोपी को आबकारी विभाग ने न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल..
1 min read![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2021/06/FB_IMG_1623855774230.jpg)
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
रायगढ़
कलेक्टर रायगढ भीम सिंह के औद्योगिक क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर सख्ती से रोकथाम लगाने के निर्देश पर सहायक आयुक्त श्रीमती मंजूश्री कसेर ने विभागीय अधिकारियों श्री इंद्रबली मार्कण्डे और रमेश अग्रवाल को सघन अभियान मे स्टॉफ को सूचना एवं मार्गदर्शन हेतु निर्देशित किया है.
पूँजीपथरा औद्योगिक क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर आबकारी उप निरीक्षक कुलदीप शर्मा ने टीम बनाकर छापामार कार्यवाही की. पूँजीपथरा के हरिमोहन माझी पिता पंचराम माझी,उम्र 22 वर्ष के घर की तलाशी मे छुपाकर रखी हुई
15 पॉऊचों मे महुआ शराब भरी हुई बरामद की गई. बडे साईज के पॉलीथिन पॉऊचों में एक-एक लीटर शराब बेचने के लिए तैयार किया जाना पाया गया. फैक्टरी ईलाका मे 1 पॉऊच 200 रूपये मे बेचा जा रहा था.
15 लीटर अवैध आसवित शराब जप्त होने पर आरोपी को आबकारी एक्ट की धारा 34(2)के तहत गिरफ्तार कर रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया गया. न्यायालय ने आरोपी की जमानत याचिका को निरस्त कर जेल भेजने का आदेश दिया गया है .
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक कुलदीप शर्मा के साथ आरक्षक पैत्रुष मिंज और रघुनाथ पैंकरा की सराहनीय भूमिका रही.
रायगढ जिले मे अवैध शराब की सूचना मोबाईल मे व्हॉटसप पर श्री रमेश कुमार अग्रवाल (7354070154), शहर हेतु आशीष उप्पल(7987740105)
पुसौर,सरिया क्षेत्र मे रमेश सिदार(9109852347), खरसिया -रंजीत गुप्ता (9993614747)
घरघोडा लैलूँगा तमनार -कुलदीप शर्मा (9009199557)
धर्मजयगढ छाल- विकास पाल
(9098131301)
सारंगढ बरमकेला कोसीर-
अनिल बंजारे(7587459307)
और टोल फ्री नंबर 14405
पर दी जा सकती है.
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)