बरमकेला क्षेत्र की युवा की मिली जिले में महत्व जिम्मेदारी
1 min read
बरमकेला/// भारतीय जनता पार्टी जिला द्वारा कोने- कोने से घोषणा की गई प्रमुख पदाधिकारियों के सहमति से जिला अध्यक्ष ने ऊर्जावान कार्यकारिणी का गठन कर सभी को चौंका दिया। जिले के कोने-कोने से सक्रिय युवाओं को चुनकर अपनी जम्बो में स्थान दिया। इसी क्रम में बरमकेला से आरटीआई प्रकोष्ठ की गहरी जानकारी रखने वाले युवा कार्यकर्ता तरुण अग्रवाल को आरटीआई प्रकोष्ठ में जिला सहसंयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई।
वरिष्ठों सहमति पश्चात टीम घोषणा कर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में वरिष्ठता क्रम को आगे बढ़ाते हुए पूरे जिले में चुनिंदा शहरों को जगह दी है साथ ही साथ नगर मंडलों में भी युवाओं को मौका दिया गया है आने वाले दिनों में सारगर्भित कार्य किए जाएंगे ताकि जिले में आरटीआई प्रकोष्ठ संगठनात्मक मजबूती बन सके वहीं बरमकेला के युवा ऊर्जावान तरुण अग्रवाल को जिला संयोजक बनाए जाने पर बरमकेला भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।वहीं तरुण अग्रवाल ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है।
इसके साथ ही तरुण अग्रवाल ने आशा जताई कि आगामी दिनों में आए प्रकोष्ठ के कर्मठ कार्यकर्ताओं के सहयोग से संपूर्ण जिले में मजबूत कार्य सिद्ध करेंगे।