अनेकता में एकता ही हमारी शक्ति — राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बिंझरा ने निकाली एकता मार्च







त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई बिंझरा, विकासखंड पोंडी-उपरोड़ा के तत्वावधान में सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत यूनिट मार्च का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसएस प्रभारी एवं स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ के साथ किया गया। तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने लेटपारा क्षेत्र में जनजागरण रैली निकाली, जिसमें “राष्ट्रीय एकता हमारी पहचान”, “अनेकता में एकता ही भारत की विशेषता है” जैसे नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने नागरिकों को सरदार वल्लभभाई पटेल जी के योगदान से अवगत कराया और देश की अखंडता, एकता तथा सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया।

एनएसएस इकाई बिंझरा के इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करना तथा समाज में सहयोग एवं समरसता का वातावरण बनाना रहा।
बताया गया कि दिनांक 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं जनजागरण संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, ग्राम भ्रमण एवं राष्ट्रीय एकता विषयक निबंध प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम भी सम्मिलित हैं।
इस कार्यक्रम में एनएसएस प्रभारी के साथ अनेक स्वयंसेवक, ग्रामीणजन एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे जिन्होंने एक स्वर में देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।





