20 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार।
1 min read

इंडिया24 टुडे वेबडेस्क।
हरिश निराला। सारंगढ़। आरोपी अजित लहरे पिता ग्रहण लहरे उम्र 36 साल सा0साल्हे थाना सारंगढ के कब्जे से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया है। 05 जून को मुखबिर सुचना पर ग्राम साल्हे के अजीत राम लहरे पिता ग्रहण लहरे उम्र 36 वर्ष साकिन साल्हे थाना सारंगढ के कब्जे से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब 20 लीटर बरामद होने पर मौके पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया । देहाती नालसी नकल विवरण जेल है- थाना के प्र. आर. ने बताया कि – 05 जून को हमराह निरीक्षक जीएस दुबे, आर. 113 के साथ टाउन पेट्रोलिंग पर रवाना हुए थे ।
आपको बता दे कि पेट्रोलिंग दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि – एक व्यक्ति अवैध रूप से देशी मदिरा शराब लेकर साल्हे से छिंद की ओर आ रहा था । सूचना पाकर मुखबिर पंचनामा, तैयार किया गया एवं दो गवाहो को तलब कर धारा 160 जाफौ का नोटिस जारी किया । जो अंतोष सारथी, अजय सारथी साकिन रेंजरपारा सारंगढ थाना सारंगढ उपस्थित आये । जिन्हें मुखबिर की बातो का अवगत कराकर एवं उक्त स्थान पर घेरा बंदी किये हुए थे । उसी दरमियान एक ब्यक्ति को मुखबिर के बताये हुलिया का ब्यक्ति आते दिखा जिसे पुछताछ करने पर अजीत राम लहरे पिता ग्रहण लहरे उम्र 36 वर्ष साकिन साल्हे थाना सारंगढ जिला रायगढ छग का होना बताया एवं कंधे पर रखे सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के संबंध में पूछताछ करने पर शराब रखना कबुल किया । बोरी को खोलकर दिखने पर 5-5 लीटर क्षमता वाली 04 नग सफेद रंग के प्लास्टिक जरिकेन में कच्ची महुआ शराब जुमला 20 लीटर कीमती 2000 रूपये को पेश किया । मौके पर मौका पंचनामा, बरामदगी पंचनामा तैयार किया ।
शराब रखने एवं बिक्री करने व परिवहन करने के संबंध में धारा 91 जाफौ का नोटिस जारी किया । जो शराब रखने एवं परिवहन करने का कोई कागजात नहीं होने बताया । तत्पश्चात उक्त शराब को जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से 05 जून के 23 बजे गिरफ्तार किया गया । मामला अजमानतीय होने से आरोपी के परिचित को सुचना दी गई । मामले में घटना स्थल का निरीक्षण कर नजरी नक्शा तैयार किया गया है।
