July 24, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना का आज हुआ शुभारंभ।

इंडिया24 टुडे वेबडेस्क।

अजय काले। बिलासपुर। बिलासपुर मे माननीय मुख्यमंत्री जी श्री भूपेश बघेल जी और माननीय वन मन्त्री श्री अखबर जी के कर कमलो से किया गया। इस योजना मे एक एकड़ मे वृक्ष लगाने से 10000 रुपए प्रोत्साहन राशि शासन की तरफ से मिलेगी। इस योजना मे फलदार वृक्ष भी लगाने होंगें।

इस कार्यक्रम मे श्री राजेश तिवारी जी श्री विनोद वर्मा जी श्री सुब्रत साहू जी श्री पिन्गुआ जी श्री चतुर्वेदी जी बिलासपुर के सभी सम्मानीय जनप्रतिनिधि गण सम्मानीय अधिकारी गण वन विभाग और प्रशासन के अधिकारी कांग्रेस के संसदीय सचिव रश्मि सिंह विधायक शैलेष पांडेय जी विधायक रजनीश सिंह ,महापौर रामशरण यादव जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक विनोद साहू राजेन्द्र साहू चंद्रप्रदीप वाजपेयी मनीष गड़वाल त्रिलोक श्रीवास जी, अजय काले व कांग्रेस के पदाधिकारिय व कलेक्टर कमीशनर डी एफ ओ व किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.