February 7, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व मंत्री को दी गई श्रद्धांजलि, किया स्मरण

1 min read

सरिया
हायर सेकंडरी स्कूल बोंदा प्रांगण में NSUI सरिया और युवा कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान ने युवाओं और छात्रों ने पूर्व सिंचाई मंत्री और प्रदेश के दिवंगत कद्दावर कांग्रेस नेता डॉ. शक्राजीत नायक को मौन धारण और पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धाजंलि दी।


NSUI के सदस्यों में नितिन पाणिग्राही, रोशन, सुमित, प्रीतम पण्डा, अमित ,मुरलीधर, डिलेश्वर, केशव, कन्हैया, पिंटू, आकाश, करण, एवम युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में कमल अग्रवाल, दामोदर पटेल, जितकुमार, रामभरत, विजय,किशन, बसंत, आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे। डॉ साहब को स्मरण करते हुए युवा नेता कमल अग्रवाल ने कहा कि वे किसानों और आमजन में सदैव लोकप्रिय और प्रशंसनीय रहे हैं। वे हमारे लिए पितातुल्य थे । NSUI नेता नितिन पाणिग्रही के अनुसार पूर्व मंत्री जी को राजनीति में सिद्धहस्त थे उनकी कमी पूरी कर पाना असंभव है।वे पूर्व में सरिया और फिर रायगढ़ के ऐसे जनप्रिय विधायक थे जो सभी को अपना मानते थे
प्रितम ने बताया कि स्व. नायक जी के पास युवाओं और वरिष्ठ जनों के सामंजस्य का विशिष्ट गुण था वे रायगढ़ कांग्रेस की राजनीति के चाणक्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.