विधायक प्रकाश नायक एवं जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक के पूज्य पिता पूर्व मंत्री स्व. डॉ शक्राजीत नायक जी की अंतिम विदाई में उनके समर्थक एवं कांग्रेसी कार्यकर्तओं ने उन्हें नम आंखों से दी अंतिम विदाई
डॉ शक्राजीत नायक के अस्थी विसर्जन के लिये विधायक प्रकाश नायक इलाहबाद प्रस्थान किए, इसी बीच सर्व प्रथम उनके गृहग्राम नावापली से अस्थि कलश यात्रा निकाल कर मार्ग में विभिन्न स्थानों पर अंतिम दर्शन हेतु रखी गई, जिसमें समस्त उनके चाहने वाले आमजन कार्यकर्ता व पदाधिकारीओं ने पुष्प अर्पित कर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित की, तत्पश्चात महानदी चित्रोत्पल्ला गंगा के पोरथ धाम पहुंचकर विधायक प्रकाश नायक जी एवं जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक जी के पिता पूर्व मंत्री स्व. डॉ शक्राजीत नायक जी की अंतिम विदाई में उनके समर्थक एवं त्रिवेणी संगम में उनके दोनों पुत्रों ने अस्थि विसर्जन कर उन्हें अंतिम विदाई दी, ततपश्चात रायगढ़ जिला कांग्रेस कार्यालय में अस्थि कलश दर्शन के लिए रखा गया, जहां रायगढ़ शहर के उनके चाहने वाले आमजन व समस्त कार्यकर्ता व समस्त पदाधिकारी व अधिकारीगण ने उनके अस्थि कलश पे पुष्प अर्पित कर उन्हें अंतिम बिदाई देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की!