जिले में बारदाना के लिए हो रहा था काफी दिक्कत लेकिन इस केंद्र में फेके जा रहे थे बारदाना….प्रभारी साहब ये आपके घर का पैसे से नहीं आया है ये सरकार का पैसा है इसे बर्बाद क्यों कर दिए। पढ़े पूरी खबरें






इंडिया24टुडे वेबडेस्क।
देवेन्द्र रात्रे। जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले के मालखरौदा क्षेत्र के घोघरी धान खरीदी केंद्र प्रभारी की घोर लापरवाही सामने आई है जिसमें धान बोरा को फालतू में ही धान खरीदी केंद्र में फेक दिया गया है आपको बता दें कि जांजगीर-चांपा जिले में बरदाना के लिए काफी दिक्कत हो रहा था धान खरीदी के समय लेकिन एक ऐसे भी धान खरीदी केंद्र है जहां के प्रभारी हेमंत कुमार ने बरादाना का दुरुपयोग किया है और 1500 से 16 सौ बोरा को फालतू में ही बर्बाद कर दिया है जिसे लेकर पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है बता दे कि धान खरीदी केंद्र प्रभारी हेमंत कुमार के द्वारा लगातार लापरवाही को लेकर सुर्खियों में बनते जा रहे हैं लेकिन इन पर जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं जिसको लेकर के जिम्मेदार अधिकारियों पर भी अब सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं
पूरे मामले के शिकायत के लिए तैयारी भी कि जा रही है सोमवार को शिकायत करने की बात कर रहे हैं जोकि धान खरीदी केंद्र प्रभारी हेमंत कुमार के द्वारा लापरवाही किया गया है और धान खरीदी केंद्र में बरादाना को इधर उधर फेक रखा है जिसका हमारी मीडिया टीम ने धान खरीदी केंद्र में पहुंचकर जानकारी लिया और वाहा प्रभारी की लापरवाही बरतने की बात भी सामने आई अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी पूरे मामले में क्या कार्यवाही करते हैं





