सातवें वेतनमान की एरियर्स राशि भुगतान हेतु प्रधान पाठक कल्याण संघ ने दिया अल्टीमेटम
1 min read
सात दिवस के भीतर भुगतान न होने पर चरणबद्ध तरीके से करेंगे आंदोलन
बरमकेला ::-
छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार समस्त कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के एरियर्स राशि के तीसरे किस्त का भुगतान यथाशीघ्र किया जाना है। ज्ञापन अनुसार रायगढ़ जिले की बात की जाए तो बरमकेला विकास खण्ड के शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को छोड़कर अन्य विभाग के कर्मचारियों सहित अन्य विकासखण्ड के कर्मचारियों को भुगतान हो चुका है। बरमकेला के शिक्षा विभाग में आज पर्यन्त भुगतान न होने के कारण आज प्रधान पाठक कल्याण संघ बरमकेला के प्रतिनिधियों द्वारा शिक्षा विभाग के प्रमुख विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार व थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें स्पष्ट उल्लेख है कि यदि सातवें वेतनमान के तीसरी क़िस्त का भुगतान सात दिवस के भीतर नही होता है तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन हेतु संघ बाध्य होगा। संघ पदाधिकारियों का कहना है कि अन्य जिला एवं विकास खण्ड में हर कार्य त्वरित गति से होता है किंतु विकास खण्ड बरमकेला अंतर्गत कार्य कछुए की चाल से होता है। जो कि सम्बंधित अधिकारियों की उदासीनता को प्रदर्शित करता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि सात दिवस के भीतर भुगतान होता है या संघ द्वारा आंदोलन का रास्ता अपनाया जाता है।
सुभाष चौहान के द्वारा बताया गया कि विकास खंड शिक्षा अधिकारी के यहां ज्ञापन सौंपने गए तो विकास खंड शिक्षा अधिकारी अपने दफ्तर में उपस्थित नहीं थे फोन लगाने के बावजूद भी नहीं आए और सभी कर्मचारी कड़ी धूप में कार्यालय के बाहर बैठे थे लेकिन काफी समय देखने के बाद भी विकास खंड शिक्षा अधिकारी नहीं पहुंचे हमने ज्ञापन तहसीलदार बरमकेला और मुख्य कार्यपालन अधिकारी बरमकेला एवं थाना प्रभारी और विकास खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है अब देखने वाली बात यह होगी की 7 दिवस के भीतर भुगतान होता है या संघ के द्वारा आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा विकास खंड शिक्षा अधिकारी के दायित्व बड़े लंबे चौड़े हैं एक तरफ बालक हाई सेकेंडरी सरिया के प्राचार्य हैं दूसरी तरफ बरमकेला ब्लाक के विकास खंड शिक्षा अधिकारी है दोनों तरफ किस तरह का काम कर रहे हैं
हमारे संवाददाता के द्वारा बताया गया कि विकास खंड शिक्षा अधिकारी को फोन पर कथन (वर्जन) लेने के लिए फोन किया गया लेकिन विकास खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया