March 14, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बड़े नवापारा में माहवारी स्वछता दिवस मनाया गया

बरमकेला / विकास खंड बरमकेला अन्तर्गत बड़े नवापारा में आज बीएमओ डॉ अवधेश पाणिग्रही के मार्गदर्शन में माहवारी स्वछता दिवस मनाया गया, महिलाओं और किशोरियों को माहवारी के दौरान कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उनको इस तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसलिए हर वर्ष 28 मई को विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। ताकि उन्हें झिझक छोड़ने और इस बारे में खुलकर बात रखने का मौका मिल सकेे
डॉ संजय अग्रवाल ने बताया कि इस दिवस का उद्देश्य समाज में फैली मासिक धर्म संबंधी गलत अवधारणाओं को दूर करना और महिलाओं और किशोरियों को माहवारी प्रबंधन संबंधी सही जानकारी देना है। 28 मई की तारीख निर्धारित करने के पीछे मकसद यह है कि मई वर्ष का पांचवां महीना होता है। यह अमूमन प्रत्येक 28 दिनों के पश्चात होने वाले स्त्री के पांच दिनों के मासिक चक्र का परिचायक है।
लड़कियों को एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए माहवारी को एक प्राकृतिक प्रक्रिया मानना चाहिए। इसी वजह से मासिक धर्म स्वछता प्रबंधन सरकार के राष्ट्रीय किशोर स्वस्थ कार्यक्रम का हिस्सा है। जिसमें डॉ संजय अग्रवाल ,डॉ संजय पटेल, डॉ नील कुमारी पटेल, डॉ दयाशंकर श्रीवास, भुवन साहू , कु अंजू केशरी एवं मितानिन उरकुली चौहान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.