March 14, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर सारंगढ पुलिस ने की अवैध महुआ शराब पे बड़ी कार्रवाई…40 लीटर अवैध महुआ शराब की तस्करी करते युवक पकड़ाया।

इंडिया24टुडे वेबडेस्क।

हरिश निराला।

सारंगढ। जिले के संवेदनशील पुलिस कप्तान संतोष सिंह के द्वारा जारी फरमान अवैध शराब की तस्करी काले कारोबार पर नियंत्रण लगाने एव अन्य आपराधिक गतिविधियों में सख्ती से कार्रवाई किये जाने को लेकर सारंगढ पुलिस गंभीरता से काम कर रही है ।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा अपराध समीक्षा बैठक के दौरान थाना सारंगढ़ को अवैध शराब पर कार्यवाही करने हेतु आदेश किया गया था जिसपर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़ जितेंद्र खुंटे एवं थाना प्रभारी जी एस दुबे के द्वारा टीम बनाकर लगातार अवैध शराब की खरीदफरोख्त करने वालो पर अभियान चलाकर कार्रवाई किया जा रहा है ।

पुलिस जानकारी के मुताबिक दिनांक 27/5 /2021 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बरदरहा के स्टॉप डेम नाला किनारे आरोपी दिनेश यादव पिता बुद्धू राम यादव उम्र 25 वर्ष निवासी बरदरहा के कब्जे से 4 प्लास्टिक के जरकिन व डिब्बा में भरे कुल 40 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती करीब ₹4000 बरामद कर आरोपी के विरुद्ध 34 2 59 क आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया है इस कार्यवाही में निरीक्षक जी. एस.दुबे ,प्रधान आरक्षक टीकाराम खटकर, आरक्षक विमल जांगड़े ,पुष्पेन्द्र जाटवर की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.