रतनपुर महामाया मंदिर में पवन साय एवं महापौर संजू देवी राजपूत ने किए दर्शन, प्रदेश की सुख-समृद्धि व खुशहाली के लिए मांगा आशीर्वाद






त्रिनेत्र टाइम्स, कोरबा।रतनपुर। छत्तीसगढ़ की आस्था और आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक माँ महामाया शक्ति पीठ, रतनपुर में आज विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री पवन कुमार साय एवं कोरबा नगर निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने माँ महामाया और बाबा भैरवनाथ जी के चरणों में मत्था टेककर प्रदेशवासियों के लिए सुख-शांति, खुशहाली और समृद्धि की कामना की।










पूजा-अर्चना के दौरान उनके साथ नगर निगम कोरबा के पार्षद श्री नरेन्द्र देवांगन, जिला खनिज न्यास सदस्य श्री मुकुंद सिंह कंवर, नगर निरीक्षक रतनपुर श्री संजय कुमार सिंह, समाजसेवी श्री मनोज सिंह, श्री नरेंद्र गोस्वामी सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर माँ महामाया की आरती कर प्रदेश के कल्याण और उन्नति की प्रार्थना की।
इस अवसर पर श्री पवन साय ने कहा कि माँ महामाया और बाबा भैरवनाथ का यह पावन धाम छत्तीसगढ़ की धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था का केंद्र है। यहाँ की आध्यात्मिक यात्रा आत्मा को शक्ति और मन को शांति प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि माँ महामाया का आशीर्वाद सदैव प्रदेशवासियों पर बना रहे।




कार्यक्रम के दौरान, कोरबा नगर पालिक निगम द्वारा पहली बार आयोजित किए जा रहे भव्य रामलीला एवं दशहरा मेला में श्री पवन साय एवं महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित करने का आग्रह भी किया गया। इस पर श्री पवन साय ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह सांस्कृतिक परंपराओं को नई ऊँचाई देने वाला कार्यक्रम साबित होगा, वहीं महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने भी नगर निगम द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की और इसे ऐतिहासिक आयोजन बताया।
अंत में, माँ महामाया और बाबा भैरवनाथ जी से सामूहिक प्रार्थना की गई कि वे प्रदेशवासियों पर सदा अपनी कृपा और आशीर्वाद बनाए रखें।
जय माँ महामाया! जय छत्तीसगढ़!





