December 8, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

राष्ट्रीय स्तर पर चमका छत्तीसगढ़ : रायपुर एनआईटी-एफआईई को मिला राष्ट्रीय इन्क्यूबेटर पुरस्कार, स्टार्टअप इकोसिस्टम में नए कीर्तिमान ✨


त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ***/  रायपुर, 04 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित एनआईटी रायपुर फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (एफआईई) को देशभर के स्टार्टअप इकोसिस्टम में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय इन्क्यूबेटर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें चौथे भारत उद्यमिता शिखर सम्मेलन में प्रदान किया जाएगा, जिसका आयोजन 13 सितंबर को नई दिल्ली के संसद मार्ग स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में होगा।
यह पुरस्कार भारतीय उद्यमी संघ (EAI) और एंटरप्राइजिंग जोन (EZ) द्वारा दिया जा रहा है, जो भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त इन्क्यूबेशन केंद्र है। एनआईटी रायपुर-एफआईई को यह सम्मान राज्य में अब तक 40 से अधिक स्टार्टअप्स को तकनीकी सहयोग एवं मार्गदर्शन देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में निभाई गई अहम भूमिका के लिए दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि –
“यह उपलब्धि न केवल एनआईटी रायपुर, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने और तकनीकी नवाचार को गति देने में एफआईई की भूमिका सराहनीय है। यह पुरस्कार प्रदेश में बदलते औद्योगिक वातावरण और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान साबित होगा।”
एनआईटी रायपुर के निदेशक डॉ. एन. वी. रमना राव ने भी इस सम्मान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा –
“राष्ट्रीय इन्क्यूबेटर पुरस्कार हमारे संस्थान की नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हम लगातार ऐसा मजबूत इकोसिस्टम बनाने के प्रयास में हैं, जो नए तकनीकी स्टार्टअप्स को सहयोग देकर उन्हें सफल उद्यमों में बदल सके।”

गौरतलब है कि एनआईटी रायपुर-एफआईई मार्च 2021 में डीएसटी की राष्ट्रीय नवाचार विकास और दोहन पहल (निधि) योजना के अंतर्गत स्थापित हुआ था। तब से अब तक संस्था ने गवर्नेंस, मेडिकल उपकरण निर्माण, एनालिटिक्स, डीप-टेक, क्लीन टेक और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT) जैसे विविध क्षेत्रों में 40 से अधिक स्टार्टअप्स को बढ़ावा दिया है।
एफआईई का संचालन निदेशक डॉ. एन. वी. रमना राव एवं कैरियर डेवलपमेंट सेंटर प्रमुख डॉ. समीर बाजपेयी के नेतृत्व में हो रहा है। वहीं परिचालन टीम में डॉ. अनुज कुमार शुक्ला (फैकल्टी प्रभारी), श्री पवन कटारिया (अधिकारी प्रभारी) और सीईओ श्रीमती मेधा सिंह अहम जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं।
संस्था स्टार्टअप शुरू करने, कंपनी रजिस्ट्रेशन, तकनीकी मार्गदर्शन, मेंटरशिप, निवेश तक पहुँच और व्यावसायिक नेटवर्किंग जैसे सभी क्षेत्रों में युवाओं को सहयोग प्रदान कर रही है। छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए यह एक बड़ा अवसर है कि वे एनआईटी रायपुर-एफआईई से जुड़कर अपने सपनों को स्टार्टअप में बदल सकें और राज्य को नवाचार का केंद्र बनाने में योगदान दे सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.