अवैध वसूली मामले मे सारंगढ़ थाना के एसआई के.के.पटेल लाईन अटैच क्या है पूरा गोलमाल आइए देखें
1 min read


डीएसपी गरिमा द्धिवेदी करेगी पूरे मामले की जांच,
एस.पी.संतोष सिंह ने दिया आदेश

पिडित आवेदक डॉ.के.पी.वारे ने किया लिखित मे शिकायत
सारंगढ़,
सारंगढ़ के हिर्री में संचालित वारे क्लीनिक मे अवैध क्लीनिक का आरोप लगाकर जेल भेजने की धमकी देने के मामले मे आज पिडित डा.के.पी.वारे ने सारंगढ़ थाना, एसडीओपी और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगढ़ को पूरे घटना के बारे मे लिखित शिकायत किया जिसमे उन्होने तहसीलदार सुनील अग्रवाल, थाना सारंगढ़ के एसआई के.के.पटेल, बीएमओ डा.आर.एल.सिदार पर धमकी देकर तीन लाख रूपये वसूली का आरोप लगाये है। शिकायत उपरांत रायगढ़ पुलिस कप्तान ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले की जांच का जिम्मा डीएसपी गरिमा द्धिवेदी को दे दिया वही सारंगढ़ थाना के एस.आई.के.के.पटेल को लाईन अटैच कर दिया है।
सारंगढ़ में हुए इस सनसनीखेज मामले मे आज दिन भर गर्माहट जारी
रहा। पिडित डां.के.पी.वारे के द्वारा अभी तक लिखित मे किसी भी अधिकारी के खिलाफ
शिकायत नही किये जाने के कारण से सभी ही नजरे इस मामले मे होने वाली कार्यवाही को
लेकर थी जिसके बाद दोपहर को पिडित व्यक्ति डा.के.पी.वारे ने आज अपनी लिखित शिकायत सारंगढ़ थाना मे दिया तथा एसडीओपी सारंगढ़ और एसडीएम सारंगढ़ को भी अपनी शिकायत से अवगत कराते हुए वहा पर भी अपना लिखित शिकायत किया। इस लिखित शिकायत में डा.के.पी.वारे ने आरोप लगाया 7 मई को उनके क्लिनिक में सारंगढ़ थाना प्रभारी के. के. पटेल, तहसीलदार सुनील अग्रवाल,बी.एम.ओ.डा.आर.एल.सिदार अपने दल बल के साथ पहुंचे और वंहा पहुँच कर मंत्री से लेकर जिला कलेक्टर के नाम का सहारा लेते हुए उसे जमकर डराया धमकाया और कहने लगे कि तुम्हारे क्लिनिल को सील करेंगे, तुम्हारे नाम पर एफ.आई.आर कर के तुम्हे जेल भेजेंगे, तुम अवैध क्लिनिक चला रहे हो और अगर तुम्हे जेल जाने व क्लिनिक को सील होने से बचाना है तो पांच लाख देना होगा , पीड़ित डॉ खगेश्वर प्रसाद वारे ने कहा सर मै छोटा सा बी.ए.एम.एस डॉक्टर हूं इतना पैसा कहा से लाऊंगा, मै आयुर्वेद दवाइयों से लोगो का सेवा भावना से ईलाज करता हूँ, आप मुझसे इतनी बड़ी रकम मांग रहे हैं मै कहा से लाऊंगा? इतना सुन तीनो अधिकारी तिलमिला गए और बोलने लगे तुम्हे जेल भेजना ही पड़ेगा,पीड़ित डॉ खगेश्वर प्रसाद वारे ने आगे बताया की उन्होंने मुझे इतना डरा दिया कि मेरे सांसे फूलने लगी मै कुछ समझ नही पा रहा था परिवार के बारे में सोचता था तो डर जाता था, क्योंकि मै अपने घर का मुखिया हूँ मेरे घर में मेरी पत्नी समेत छोटे- छोटे बच्चे हैं और ये लोग अगर मुझे फर्जी तरीके से फंसा कर अगर जेल भेज दिये तो उनका क्या होगा? इन्ही सब बातो को सोचकर मैंने उनसे हाथ जोड़कर कहा सर मेरे पास तो इतना पैसा नही हैं बीस-पचास हजार हैं चाहे तो आप लोग वो ले सकते हो…इतना सुन तीनो अधिकारी फिर बोले इतने में नही बनेगा ले दे कर बात तीन लाख में डन हो गई, पीड़ित डॉक्टर ने जैसे तैसे उधार लेकर पैसो का बंदोबस्त किया, और उस पैसे को सारंगढ़ थाना प्रभारी के.के पटेल को दिया, जिसके बाद के. के पटेल ने उन पैसो को एक काले कलर के फ़ाइल में रख लिया, साथ ही अस्पताल कैम्पस में लगे सी.सी कैमरे के फुटेज को तहसीलदार सुनील अग्रवाल ने स्वयं डिलीट कर दिया.लेकिन उन्हें पता नही था कि कैम्पस में दो सी.सी कैमरे लगे हैं, और दोनों का डिवाइस अलग अलग हैं,पैसा लेने के बाद एक पंचनामा तैयार किया गया की यंहा सब सही हैं, और जाते-जाते पैसे के लेनदेन के बारे में किसी को बताने के लिए मना किया गया, वही इस घटना के बाद से पीड़ित डॉक्टर अंदर से टूट गए हैं, वो जब मिडिया से बात कर रहे थे तो उनके आँखों से बहने वाले आंसू उनके दर्द को बयां कर रहे थे,पीड़ित डॉक्टर ने आगे कहा की इतने बड़े रकम को मै कैसे चुकाऊंगा, मेरे परिवार वालो का भी इस घटना के बाद से रो-रो कर बुराहाल है,उन्होंने आगे कहा की मेरा जीने का बिलकुल मन नही हैं, तीन लाख बहुत बड़ी रकम होती हैं, मै इतने पैसो का उधार कैसे चुका पाहुंगा, अगर मै सुसाईड करता हूँ तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सारंगढ़ थाना प्रभारी के.के पटेल, तहसीलदार सुनील अग्रवाल,बी.एम.ओ सिदार की होगी।
पुलिस कप्तान ने किया एसआई को लाईन अटैच
इस पूरे मामले मे रायगढ़ पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने तत्काल एक्शन लेते हुए पूरे मामले की जांच के लिये डीएसपी गरिमा द्धिवेदी को जांच अधिकारी बना दिया है। तथा जांच के संपन्न होते तक सारंगढ़ थाना मे पदस्थ एसआई के.के.पटेल को रक्षित केन्द्र रायगढ़ में अटैच कर दिया है। इस कार्यवाही की खबर लगने के बाद से ही प्रशासनिक खेमे मे हड़कंप का मच गया है। वही अब पूरे मामले मे सबकी नजर कलेक्टर रायगढ़ के द्वारा किया जाने वाला पहल पर टिकी है। वही विवादित तहसीलदार सुनील अग्रवाल पर कार्यवाही को लेकर चर्चाओ का दौर शुरू हो गया है।
