बरमकेला-सरिया क्षेत्र के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की रासायनिक खाद में वृद्धि वाली नीति से किसानों को हो रही परेशानी का सख्त विरोध किया





बरमकेला-सरिया कांग्रेस के नेताओं ने रासायनिक खाद्य में मूल्य वृद्धि एवं किसानों को केंद्र सरकार द्वारा बार-बार मूल्य में बढ़ोतरी कर जो परेशान करने का कार्य कर रही है उसके विरोध में सारंगढ़ विधानसभा एवं रायगढ़ विधानसभा के कांग्रेस के दिग्गज नेता कार्यकर्ता मीडिया प्रभारी ने मोदी सरकार को जमकर कोसा जिसमें प्रमुख रुप से शरद यादव ,कन्हैयालाल सारथी ,महेश देहरी ,बंटी साहू , मनोहर नायक ,नवीन ईजारदार , हेमसागर पटेल , भवानी ईजारदार ने घर पर ही रहकर वर्चुअल धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की किसान हितैषी सरकार जहां एक ओर किसानों की सुविधा के लिए सुगम कार्य करते जा रही है वहीं केंद्र सरकार रासायनिक खाद्य कि अगर वृद्धि ना करती तो किसानों को ऐसे महामारी काल में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता इसलिए हमारा प्रधानमंत्री जी से आग्रह है कि वह इस प्रकार के मूल्य वृद्धि कर किसानों को परेशान ना करें हमारे देश के अन्नदाता किसान भाई ऐसे बुरे वक्त में कहां से इतने पैसे जुटाकर खाद खरीदेगी तो वह अपने परिवार का भरण पोषण कैसे कर पाएगा इस बात की चिंता उनके लिए होनी चाहिए
