प्रतीकात्मक मनाया गया परशुराम जन्मोत्सव▪️ घर-घर हुई पूजा, देहरी-द्वार पर प्रज्ज्वलित किए दीप





खरसिया। अक्षय तृतीया पर भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम जी का जन्मोत्सव संक्रमण काल के चलते शुक्रवार को प्रतीकात्मक रूप से मनाया गया।
कोरोना प्रोटोकॉल के मद्देनजर पालिकाध्यक्ष राधासुनील शर्मा ने विप्र समाज से निवेदन किया था कि परशुराम जन्मोत्सव पर किसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित ना करें। ऐसे में संक्रमण काल की मर्यादा को लेकर विप्र समाज ने शुभ मुहूर्त में भगवान परशुराम जी का पूजन भक्तिभाव तथा विधि-विधान से संपन्न किया। वहीं संध्या बेला में अपने-अपने देहरी द्वारों पर दीप प्रज्वलित कर भगवान परशुराम का आह्वान किया।
वहीं पालिकाध्यक्ष कार्यालय में भगवान परशुराम जी के छायाचित्र पर सुनील शर्मा द्वारा माल्यार्पण कर विधि-विधान से पूजा की गई। इस अवसर पर हरीश शर्मा, रवि शर्मा, हरिओम शर्मा, छेदीलाल शर्मा, शुभम शर्मा, सुरेंद्र मेहरा तथा विष्णुचंद्र शर्मा उपस्थित रहे।

