बरमकेला तहसीलदार अनुज पटेल एवं बरमकेला दरोगा नेल्सन कुजूर अपने क्षेत्र में सक्रियता के साथ कर रहे हैं निरंतर दौरा





*लेन्ध्रा* बरमकेला तहसीलदार श्री अनुज पटेल जी एवं बरमकेला थाना प्रभारी श्री नेल्सन कुजूर जी क्षेत्र में दौरा कार्यक्रम करके क्षेत्र में हो रहे लापरवाही के रोकथाम एवं सही ढंग से कोविड-19 के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ मिले इस हेतु विशेष देखरेख में लगे हुए हैं बरमकेला तहसील के सभी क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना के प्रभाव से जनमानस में रोकथाम कर लोगों में जागरूकता फैलाना आदरणीय कलेक्टर साहब एवं एसपी साहब के दिशा निर्देश में तहसीलदार एवं दरोगा अपने कार्यों का दायित्व निभा रहे हैं आज लेन्ध्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर वहां का जायजा लिए
इस दौरान उन्होंने कोविड टीकाकरण का निरीक्षण किया वहां मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जायजा लिया उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से लोगों को जल्द से जल्द टीकाकरण करवाने हेतु प्रोत्साहित करने हेतु कहा
लेन्धरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं एवं केंद्र की साफ-सफाई को देखकर उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रशंसा की और जो भी कमियां हो उसे जल्द से जल्द दूर किया जाए इस इस बात के लिए भी कहा गया इस दौरान ग्राम लेन्धरा के सरपंच श्री नित्यानंद पटेल भी उनके साथ उपस्थित रहे
कुल 22 लोगों का कोविड-19 एन्टीजन टेस्ट किया गया, जिसमें 04 कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए।
उन्हें दवा एवं आवश्यक निर्देश देकर होम आइसोलेशन में रहने कहा गया।।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेन्धरा में कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर में 45+ के कुल 50 डोज़ दिए गए थे।
जहाँ वैक्सीनेटर के रूप में कार्य कर रहे चमेली सिंह सिदार जी द्वारा जानकारी दी गई कि अब तक 43 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।
