छत्तीसगढ़ को धर्मांतरण का अड्डा नहीं बनने देंगे: सांसद बृजमोहन अग्रवाल






त्रिनेत्र टाइम्स रायपुर। सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने एक बड़ा बयान देते हुए छत्तीसगढ़ में कथित धर्मांतरण गतिविधियों को लेकर कांग्रेस और विपक्षी दलों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि केरल की ननों का छत्तीसगढ़ में क्या काम है?
उन्होंने कहा कि, “देशभर में कांग्रेस और उसके सहयोगी विपक्षी दल सुनियोजित तरीके से धर्मांतरण का उद्योग चला रहे हैं। छत्तीसगढ़ में विशेष रूप से आदिवासी क्षेत्रों को निशाना बनाकर लालच, भय और प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है।”
बृजमोहन अग्रवाल ने इसे न केवल एक सामाजिक अपराध बताया, बल्कि देश की जनसंख्या संरचना और सांस्कृतिक पहचान पर सीधा हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष की यह साजिश अब बेनकाब हो चुकी है और इसे किसी भी हाल में सफल नहीं होने दिया जाएगा।उन्होंने दृढ़ता से कहा, “छत्तीसगढ़ को धर्मांतरण का अड्डा नहीं बनने देंगे। आदिवासियों की आस्था और पहचान की रक्षा के लिए हम हर मंच पर लड़ाई जारी रखेंगे।”सांसद के इस बयान से राज्य की राजनीति में एक बार फिर धर्मांतरण का मुद्दा गरमा सकता है।





