शिव महापुराण का श्रवण कलयुग के प्रभाव से बचाता है: कथा वाचक हेमंत पाण्डेय






त्रिनेत्र टाइम्स भैयाथान। श्रावण मास के पावन अवसर पर सूरजपुर जिले के भैयाथान जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत डबरीपारा स्थित रामप्रकाश साहू के शिव मंदिर में आयोजित नौ दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का छठवां दिन मंगलवार को संपन्न हुआ।
कथा वाचक पंडित हेमंत पाण्डेय महाराज ने व्यासपीठ से अपने अमृतमयी वचनों द्वारा भगवान शिव की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि शिवमहापुराण का आश्रय लेने से कलयुग के प्रभाव से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस युग में भगवान का स्मरण और उनकी भक्ति ही हमें दैहिक, दैविक और भौतिक तापों से मुक्ति दिला सकती है।
हेमंत पाण्डेय ने कहा कि भगवान शिव मंगलकर्ता हैं और उनका स्मरण मंगलदायक होता है। जो श्रद्धा से भगवान शिव की कथा को सुनता है, उनके जीवन में कल्याण अवश्य होता है। उन्होंने श्रोताओं को बारह ज्योतिर्लिंगों की कथा भी सुनाई और भक्तों को भगवान के प्रति समर्पण भाव रखने की प्रेरणा दी।
कथा के दौरान उपस्थित श्रोतागण भावविभोर होकर शिव की महिमा का रसपान करते रहे। कथा स्थल पर भक्तिमय वातावरण बना रहा।
