श्री अग्रसेन पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, महापौर संजू देवी राजपूत और अग्रवाल समाज के गणमान्य रहे शामिल





त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ श्री अग्रसेन पब्लिक स्कूल, कोरबा में आज स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिक निगम कोरबा की महापौर श्रीमति संजू देवी राजपूत तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती एवं महाराज अग्रसेन की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमति शोभा सोनी ने सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि परिश्रम सफलता की कुंजी है और शिक्षा का उद्देश्य बच्चों के अंदर संस्कार और आत्मविश्वास का विकास करना है।
विद्यालय संचालक समिति के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूर्वजों और पूर्व अध्यक्षों के आशीर्वाद से ही आज यह विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी।
अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जब विद्यालय की शुरुआत हुई थी तब बहुत कम बच्चों से आरंभ हुआ था, लेकिन आज यहां निरंतर विकास हो रहा है और शिक्षा की गुणवत्ता में लगातार सुधार हो रहा है।
विशिष्ठ अतिथि अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह विद्यालय अब एक नई पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि बच्चों की मेहनत और शिक्षकों के समर्पण से अब लगता है कि आने वाले समय में विद्यालय को और विस्तारित करना पड़ेगा। बच्चों ने परीक्षा परिणाम में भी उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल की हैं।
मुख्य अतिथि महापौर श्रीमति संजू देवी राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह विद्यालय वर्षों से सभी वर्गों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अपने घर-परिवार से मिले संस्कारों को भी जीवन में उतारना चाहिए। शिक्षा ही वह माध्यम है जो हमें जीवन में आगे बढ़ने का मार्ग दिखाती है।
समारोह में महापौर द्वारा विद्यालय के शाला नायक एवं नायिकाओं को वेच पहनाकर शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष महावीर प्रसाद अग्रवाल, रामसिंह अग्रवाल, श्री अग्रसेन शिक्षण समिति के पूर्व अध्यक्ष छेदीलाल अग्रवाल, जयराम बंसल, अग्रवाल सभा सचिव गोपाल अग्रवाल, श्री अग्रसेन शिक्षण समिति के गोपाल प्रसाद केडिया, जगदीश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, त्रिलोकी बजाज, श्रीमति रूचिका अग्रवाल, श्रीमति मीना अग्रवाल, श्रीमति संगीता अग्रवाल, श्रीमति उमा बंसल, अंकित केडिया, प्रियंम अग्रवाल, मनोज झा सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी उपस्थित थे।
स्थापना दिवस का यह आयोजन विद्यालय के इतिहास में यादगार बन गया, जिसमें शिक्षा, संस्कार और सांस्कृतिक मूल्यों का सुंदर संगम देखने को मिला।
(अनिल अग्रवाल, मीडिया प्रभारी – अग्रवाल सभा, कोरबा)
