जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरबा की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण 29 जुलाई को, मुख्य अतिथि होंगे कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन





त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। जिले के व्यापार और उद्योग जगत के लिए 29 जुलाई का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरबा की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को आयोजित किया जाएगा।
इस समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री (उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम) श्री लखनलाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिक निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत करेंगी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में कई पूर्व अध्यक्षगण की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी:
श्री राजेन्द्र अग्रवाल (अध्यक्ष – 1996 से 1999)
श्री मोहनलाल जैन (अध्यक्ष – 2004 से 2006)
श्री मुरलीधर मखीजा (अध्यक्ष – 2006 से 2008)
श्री रामसिंह अग्रवाल (अध्यक्ष – 2008 से 2022)
समारोह का विवरण:
तिथि: 29 जुलाई 2025, मंगलवार
समय: शाम 4:00 बजे
स्थान: आशीर्वाद प्वाइंट, टी.पी. नगर, कोरबा
व्यापार और उद्योग जगत की बड़ी हस्तियां होंगी शामिल
इस अवसर पर कोरबा जिले के प्रतिष्ठित व्यापारी, उद्योगपति और सामाजिक संगठन बड़ी संख्या में उपस्थित होंगे। यह आयोजन जिले में व्यापार और उद्योग को नई दिशा देने का अवसर माना जा रहा है।
