कोरोनाकाल में टीकाकरण ही है संजीवनी, अफवाहों से बचें, वेक्सिनेशन अवश्य कराएं : सूरज गुप्ता, भाजयुमो-सारंगढ़





इंडिया24टुडे वेबडेस्क।
सारंगढ। जिस रफ्तार से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए काफी तेजी से वैक्सीनेशन करने की जरूरत है। केंद्र सरकार ने पहले 45 से ऊपर वालों को वेक्सीन की पात्रता दी थी जिसे बढ़ाते हुए केंद्र सरकार ने अब 18 वर्ष से ऊपर सभी लोगों को वेक्सीन लगाना चालू कर दिया है, इस समय सभी पात्र लोगों को बिना किसी संशय के टीका लगवाना चाहिए। इससे अगर संक्रमण होगा भी तो गंभीर स्तर तक नहीं पहुंचेगा
वैक्सीन के सही फायदे के लिए दोनों खुराक लेना बहुत जरूरी है, लोग सोच रहे हैं कि एक डोज से ही वह सुरक्षित हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। टीकाकरण पूर्ण तभी माना जाएगा, जब दोनों खुराक समय पर ली जाएं। इससे ही शरीर में संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी बन सकेगी। उसके बाद ही हमारा शरीर इस कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पूरी तरह से सक्षम होगा।
