विधायक प्रकाश नायक ने रायगढ़ जिला के जनताओं को क्या अपीलफेसबुक के माध्यम से
1 min read![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2021/05/image_editor_output_image1685423196-1620286312999.jpg)
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
रायगढ़
रायगढ़ में कोरोना का संक्रमण बीतें कुछ दिनों से जरूर बढ़ा है पर अच्छी खबर यह हैं कि रिकवरी रेट भी पहले से काफी बेहतर हुआ है अब लोग जल्द स्वस्थ हो रहें हैं जिसकी पीछे सवा साल से बिना रुके बिना थके सेवा दे रहे काबिल डॉक्टरों की टीम, मेडिकल व पैरा-मेडिकल एक्सपर्ट्स और जिला और पुलिस प्रशासन की पूरी टीम की अथक मेहनत व सेवाभावना हैं जो स्वयं की परवाह किये बिना परिवार से दूर रहते हुए भी रायगढ़ की सेवा कर रहे हैं मुझें उम्मीद ही नहीं बल्कि दृढ़ विश्वास है कि जल्द ही स्थिति बेहतर होगी। आप सभी से निवेदन है कि आप अपना मनोबल बनाये रखें और हमारे फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स पर भरोसा रखे और कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से करें।।
आपका
प्रकाश नायक
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)