December 8, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

एस डी एम ने की जनसहयोग से पामगढ़ में 50 बिस्तर कोविड केयर सेंटर बनाने की पहल

एक माह का वेतन दान की घोषणा

जांजगीर-चांपा/
जांजगीर-चांपा जिले पामगढ़ अनुविभाग के एस डी एम श्री करूण डहरिया ने जनसहयोग से
कोविड केयर सेंटर खोलने की अनुकरणीय पहल करते हुए केयर सेंटर के निर्माण के लिए अपने एक माह का वेतन बतौर सहयोग
दान करने की घोषणा की है।

पामगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री करूण डहरिया ने स्थानीय स्तर पर 50 बेड श् का सर्व सुविधा युक्त कोविड केयर अस्पताल बनाये जाने की पहल करते स्थानीय स्तर पर समाज सेवी व आम नागरिकों से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने अपील की है। इस संबंध में श्री डहरिया ने कहा कि अभी हम वैश्विक कोरोना महामारी के गंभीर दौर से गुजर रहे हैं। इस महामारी से लड़ने में हर व्यक्ति अपना योगदान दे रहा है। शासकीय चिकित्सालय हो या निजी चिकित्सालय सभी मरीजों का इलाज पूरी तन्मयता के साथ कर रहे हैं। किन्तु अब समय आ गया है कि हम शासन प्रशासन के साथ मिलकर व्यक्तिगत एवम् सामुहिक सहभागिता द्वारा कोविड केयर सेंटर/अस्पताल की स्थापना करें। जहां हम स्थानीय लोगों का सुविधापूर्ण इलाज कर सकें।
उन्होंने कहा कि ऐसी ही एक नेक पहल आज हम सब मिलकर प्रारम्भ करने जा रहे हैं। पामगढ़ में एक 50 बेड कोविड केयर सेंटर की स्थापना पूर्ण रूप से जनसहयोग द्वारा की जाएगी। यहां सभी 50 बेड ऑक्सिजनेटेड होंगे। इस कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर की व्यवस्था के लिए ही हमें आर्थिक सहयोग की आवश्यकता होगी जबकि अन्य सामग्री जैसे दवाइयां, मेडिकल किट, थर्मल स्कैनर/थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर, आर ओ बेड, गद्दे, कूलर, बाल्टी, मग, सफाई उपकरण इत्यादि की व्यवस्था विभिन्न सहयोगी साथियों के माध्यम से की जाएगी। इस कार्य के लिए श्री डहरिया ने अपने एक माह का सम्पूर्ण वेतन -55689 रूपए की राशि ब्यौरा सहयोग अर्पित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जो भी सहयोगी साथी इस कार्य में जुडना चाहते हैं वे 9827557439 वॉट्सएप लिंक के माध्यम से जुड़कर अपना सुझाव व सहयोग प्रदान कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.