July 23, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

एसपी ने बार्डर का किया निरीक्षण,ओडिशा सीमा पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए

संजय चौधरी @बरमकेला। जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर पुलिस प्रशासन ने बार्डर पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। एहतियात के तौर पर जिले के ओडिशा सीमा को सील कर दिया है। बरमकेला सोहेला मार्ग पर बिरनीपाली में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सीमा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने रविवार को एसपी संतोष कुमार सिंह पहुंचे थे। उन्होंने बार्डर पर तैनात बल से स्थिति की जानकारी ली। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

एसपी सिंह ने कहा कि, वैश्विक महामारी कोविड 19 की चेन को तोड़ने के लिए सरकार के गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य है। सीमा पर तैनात पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। समीपवर्ती जिला ओडिशा से आने जाने वाले लोगों के अलावा जिले से ओडिशा की ओर जाने वालों की सतत निगरानी के निर्देश दिए। सिंह ने सीमा में तैनात बल का हालचाल भी पूछा। रहने खाने पीने के अलावा बेवजह घूमने वालों की सुध ली। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से निपटने कहा। एसपी के साथ सरिया डीएसपी गरिमा दवेदी, बरमकेला थाना प्रभारी नेलसन कुजूर, बरमकेला डीएसपी, डोंगरीपाली थाना प्रभारी जितेंद्र एसैया सहित पुलिस कर्मी मौजूद थे।

बिना ई पास नहीं आ जा सकते
ओडिशा से जिले व जिले से ओडिशा की ओर आने जाने के लिए लोगों के पास ई पास होना जरूरी है। उसके बिना कोई एक राज्य से दूसरे राज्य नहीं जा सकता है। अगर बिना पास कोई आवाजाही करते पकड़े जाने पर सख्ती से निपटने की हिदायत एसपी ने दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिसिंग को चुस्त करने कहा है। भीड़ में दिखने पर जुर्माना भी वसूला जाएगा। कोरोना संक्रमण को रोकने लोगों की बेवजह आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.