कोरोना वायरस-लाकडाऊन में संचालित कर रहा था दुकान,थानेदार ने कर दी कार्यवाही…. पढ़िये ये खबर





बरमकेला।पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना प्रभारी नेल्सन कुजूर को सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति के द्वारा दुकान संचालित किया जा रहा है जिले में कोरोना वायरस (कोविड 19) के बढते संक्रमण/प्रसार के रोकथाम तथा समुचित नियंत्रण किये जाने हेतु भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा जारी गाईड लाईन के द्वारा दुकान संचालन की सूचना प्राप्त हुई तभी थाना प्रभारी नेल्सन कुजूर के द्वारा आर. 609, 800 के टाउन में पेट्रोलिंग हेतु रवाना किया गया तभी बरमकेला स्टेट बैंक के पास पप्पू इलेक्ट्रीकल दुकान का संचालक उमेश अग्रवाल अपने दुकान में स्वंय बिना मास्क के दुकानदारी कर रहा था। दुकान के बाहर सोशल डिस्टेशिंग एवं राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन नही कर रहा था नही लोगों से नियमों का पालन करा रहा था मौके पर ही थाना लाया गया और पूछताछ पर अपना नाम उमेश अग्रवाल पिता रामू लाल अग्रवाल उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 09 बरमकेला जिला रायगढ छ.ग. का रहने वाला बताया उमेश अग्रवाल यह जानते हुए कि अभी पूरे छत्तीसगढ में कोरोना महामारी फैला हुआ है एवं जिसकी रोकथाम हेतु रायगढ़ कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन नही किया जा रहा था उपेक्षापूर्ण कार्य करके जिससे वह जानता था व विश्वास करने का कारण रखता हो उसके कि उसके इस कृत्य से मानव जीवन के लिए संकटपूर्ण रोग का संक्रमण फैलना संभव है जानते हुए उस कार्य को किया है जो धारा 269, 270 भा.द.वि. का अपराध पाये जाने से मौके में दिनांक 18/04/2021 के बजे 12/30 गिरफ्तार कर जामनत मुचलका पर रिहा किया गया।
