कोरोना-देशभर में लगभग 80 हजार बच्चे कोरोना से संक्रमित,जाने छत्तीसगढ़ का हाल….





रायपुर।देश में कोरोनावायरस की लहर अब बेकाबू होते नजर आ रही है।रोजाना कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं।कोरोनावायरस का यह नया ट्रेन इसलिए भी खतरनाक है क्योंकि यह युवाओं और छोटे बच्चों में तेजी से फैल रहा है।गुजरात के सूरत में हाल ही में एक 14 दिन की बच्ची ने कोरोना वायरस से दम तोड़ा है। सूरत में 14 दिन की बच्ची की कोरोना से मौत अपने आप में चिंताजनक है।आपको बता दें कि मार्च से लेकर अप्रैल तक कोरोना कि दूसरी लहर में 80000 बच्चे कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ कर्नाटक और दिल्ली में अब तक कुल 79688 बच्चे कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा बच्चे कोरोनावायर संक्रमिक पाए गए हैं। यहां 5940 बच्चे कोरोना के चपेट में है इनमें से 922 बच्चे छोटी उम्र के हैं।
