ग्राम पंचायत बोईरडीह 45 से 75 साल के व्यक्तियों को वैक्सीनेशन किया गया







बरमकेला/ जनपद पंचायत बरमकेला के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोईरडीह में आज सरपंच मोती चंद चौहान उपसरपंच प्रतिनिधि प्रमोद कुमार नायक एवं सचिव सुनील कुमार पटेल और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के द्वारा 75 साल से लेकर 45 साल के लोगों को वैक्सीनेशन किया जा रहा है जिसमें देश में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। हालांकि वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद लोग राहत महसूस कर रहे हैं। उन्हें भरोसा है कि वैक्सीन कोरोना के कहर को रोकने में कारगर होगी। इसलिए वैक्सीनेशन के प्रति रुझान दिखा रहे हैं। जो खुद ही पैदल चल कर कोरोना वैक्सीन लगवायी है। और एकदम स्वस्थ हैं। सभी पड़ोसियों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर बोईरडीह स्कूल पर टीका लगवाने पहुंचे लोगों ने अनुभव साझा किए। इसके जरिए दूसरों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। निलाराम पटेल मुख्यकार्यपालन अधिकारी बरमकेला ने बताया कि कोरोना टीकाकरण को लेकर भ्रांतियां दूर करने की जरूरत है। वैक्सीन कोरोना से लड़ने में पूरी तरह से सहायक है। यही एक मात्र विकल्प है, जिससे लोग खतरनाक वायरस से निजात पा सकते हैं।
यह साबित हो चुका है कि वैक्सीन कोरोना वायरस को मात देने में कारगर है। ऐसे में लोग भ्रांतियों से परे हटकर टीकाकरण कराने में दिलचस्पी दिखाएं। सरकार की ओर से मुफ्त टीकाकरण कराया जा रहा है।
महिलाओं को भी संक्रमण का खतरा है। आएदिन गृहणियों की रिपोर्ट पाजिटिव आ रही है। ऐसे में टीकाकरण जरूरी हो गया है। महिलाएं बूथों पर जाकर टीका लगवाएं और खुद को सुरक्षित रखें। कोरोना टीका का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। ऐसे सैकड़ों लोग हैं, जो टीका लगवाने के बाद पूरी तरह से स्वस्थ हैं। लोगों को किसी तरह की भ्रांति नहीं पालनी चाहिए। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण की एक मात्र विकल्प है।
