सीएम तक पहुंची बात, शहीद परिवारों के लिए 80 लाख की हुई घोषणा, रामचंद्र ने दिया धन्यवाद





बीजापुर में शहीद हुए जवानों की शहादत पर पुरा छत्तीसगढ़ उबल पड़ा था जिसके चलते सभी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे इसी दौरान पूर्व पुलिस निरीक्षक रामचंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की थी कि शहादत पर शहीद परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में एक करोड़ रूपए की राहत राशि प्रदान की जाए। यह मांग सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे छत्तीसगढ़ में वायरल हो गई। जिसका पता मुख्यमंत्री कार्यालय को भी लगा। यही कारण है कि पूर्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 50 लाख की घोषणा की थी जिसे बढ़ाकर अब 80 लाख कर दिया गया है। इसके लिए भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है कि कम से कम 80 लाख रुपए दिए जाएंगे। इस घोषणा पर पूर्व पुलिस निरीक्षक रामचंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया है और उनकी संवेदन शीलता पर आभार जताया है। इस प्रकरण से सोशल मीडिया की ताकत का भी पता चलता है कि अखबार में प्रकाशित होने से पहले ही ख़बर मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंच गई और संवेदनशील मुख्यमंत्री ने इस मांग को लगभग पूरा कर दिया। रामचंद्र शर्मा ने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में ऐसी कोई घटना न हो और पुलिस जवानों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। वहीं इस ख़बर को वायरल करने में सहयोग करने वाले वेब पोर्टल एवम् सोशल मीडिया का भी आभार जताया है।
