बीजापुर नक्सली हमले में शहीद वीर जवानों को भारत माता चौक साल्हेओना में युवाओं के द्वारा श्रद्धांजलि दिए





शहीद जवानों की याद में मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन धारण किया गया
युवावों के आव्हान पर शहीदों का सम्मान”
आओ एक दिया जलाए
बीजापुर जिले के सिल्गोर में हुई नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए सेना के वीर जवानों को आज श्रद्धांजलि 5 अप्रैल 2021। संध्या 07:00 बजे सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर भारत माता चौक साल्हेओना में युवाओं की उपस्थिति में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन करते हुए शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन धारण किया गया ।।
आज के शहीदों की याद में कैंडल मार्च श्रद्धांजलि शोक सभा भारत माता चौक साल्हेओना में सामाजिक कार्यकर्ता श्री उग्रसेन साहू,युवा संयोजक गुलशन मालाकार, नवसागरचौधरी,दिनेश साहू,विजय पटेल, पंकज पटेल,जय निषाद,तरुण निषाद,विक्रम सिदार,राहुल यादव,हेमंत मालाकार,कोमल मालाकार,प्रमोद यादव सहित युवा साथी उपस्थित थे!!!
