जीवन दीप समिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला के सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न





शोभदास मानिकपुरी @बरमकेला।जीवनदीप समिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला सामान्य सभा की बैठक दिनांक 25.03.2021 को रखा गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के
विकास को बढ़ावा देते हुए विभिन्न एजेंडा तैयार कर कायाकल्प योजना के तहत अस्पताल की साफ सफाई की रंगाई पुताई कार्य इसी कार्य, रेन वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण, कोविड-19 कोरोना काल में विभिन्न सर्वर पत्र कांट्रैक्ट ड्रेसिंग पत्र होम एलिवेशन परफेक्ट स्टेशनरी निर्माण हेतु,
अस्पताल में मरीजों हेतु आवश्यक दवाओं, अस्पताल परिसर में लाइट लगवाने के साथ-साथ विभिन्न विषयों अध्यक्ष महोदया विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े उत्तरी , एसडीएम नंद कुमार चौबे ,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विलास तिहारूराम सारथी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के
अध्यक्ष ताराचंद पटेल नगर पंचायत अध्यक्ष हेमसागर नायक ामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला के बीएमओ अवधेश पाणिग्रही, ईजारदार एवं समिति के सदस्य द्वारा विभिन्न विकास के लिए एजेंडा रखा गया ।सर्वसम्मति से पारित किया गया वही संतरा बाई की वेतन में वृद्धि भी की गई।
