July 23, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

प्रदेशाध्यक्ष ने तीर्थ स्थली के जनोन्मुखी विकास एवं प्रगति के वास्ते 8 सूत्री मांग पत्र भी क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री माननीय श्री रविंद्र चौबे जी छत्तीसगढ़ शासन के नाम प्रेषित किया

कबीर पंथ के आध्यात्मिक संत सम्राट मनिहार दीवान जी के पावन तीर्थ स्थली मुसवा मेला साजा पहुंचे मानिकपुरी पनिका समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ललित मानिकपुरी ने संत समाधि का दर्शन कर मानिकपुरी पनिका समाज के विकास उत्थान एवं प्रगति के साथ सामाजिक जनों के हित संरक्षण एवं संवर्धन के साथ लोक कल्याण के लिए दुआ मांगी
** राज्य के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक बेमेतरा जिले के साजा वि. खं के ग्राम मुसवाडीह में प्रतिवर्षानुसार फाल्गुन शुक्ल सप्तमी को चार दिवसीय संत मनिहार दीवान के नाम विशाल संत समागम एवं चौका आरती के कार्यक्रम के साथ विराट मेला आयोजन का कार्यक्रम दिनांक 17 मार्च 2021 से 20 मार्च 2021 तक सामाजिक पदाधिकारियों एवं कबीर पंथानुयायियों की सक्रिय सहभागिता से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ! उक्त कार्यक्रम में प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ललित मानिकपुरी ने भी अपने प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कर सामाजिक गतिविधियों की जानकारी लेते हुए मानिकपुरी पनिका समाज के सर्वांगीण विकास एवं प्रगति की कामना लिए सामाजिक जनों के हित संवर्धन एवं संरक्षण के साथ लोक कल्याण के वास्ते संत समाधि पर आवश्यक पूजा अर्चना करते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर अपना मत्था टेक सदगुरु कबीर साहेब से प्रार्थना की! उक्तावसर पर उन्होंने आध्यात्मिक तीर्थ स्थल के विकास एवं प्रगति के वास्ते 8 सूत्रीय जन हितेषी मांग पत्र भी स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के यशस्वी मंत्री माननीय श्री रविंद्र चौबे छ.ग.शासन के नाम प्रेषित किया है !जो निम्नानुसार है , 1/ मेला स्थल के चहुँ ओर अहाता निर्माण 2/ सर्व सुविधा युक्त धर्मशाला भवन निर्माण 3/ मेला स्थल पर एक भव्य मंच का निर्माण, 4/ मेला स्थल स्थित सामुदायिक भवन में पेयजल एवं प्रसाधन की व्यवस्था हो! 5/ मेला स्थल पर मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण 6/ वरिष्ठ जनों के लिए सर्व सुविधा युक्त आवास कक्ष का निर्मांण 7/ सर्व सुविधा युक्त मंगल भवन का निर्माण 8/ ऐतिहासिक तीर्थ स्थल को छ.ग. शासन पर्यटन स्थल का दर्जा प्रदान करे! ज्ञातव्य हो कि, संत सम्राट मनिहार दीवान जी के नाम मुसवा मेले में समूचे राज्य एवं अन्य राज्यों के लाखों कबीरपंथी अपनी मनोकामना लेकर समाधि स्थल का दर्शन करने यहां पहुंचते हैं जहां उनके मनोरथ पूर्ण होते हैं तथा वे चौका आरती का पान प्रसाद प्राप्त कर भोजन सुविधा का लाभ लेकर अपनी नियत स्थान को प्रस्थान करते हैं!ऐसे ऐतिहासिक तीर्थ स्थल पर विराट संत समागम का आयोजन हम समस्त कबीरपंथीयों के लिए गर्व का विषय है उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में बेमेतरा जिला सहित विकास खंड सजा के प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों यथा श्री संतोष दास मानिकपुरी बेमेतरा जिलाध्यक्ष/महासचिव श्री पुन्नी दास मानिकपुरी संरक्षक एवं मंत्री प्रतिनिधि,श्री तारण दास मानिकपुरी,श्री कौशल दास श्री मनहरण दास,श्री नारायण दास श्री ओमन दास,श्री सहस दास,श्री पल्लू दास,श्री टीकम दास, श्री बीरबल दास,श्री गोपाल दास, श्री बलदेव दास,श्री अरुण दास,श्री तिलक दास श्री कन्हैया दास,श्री छोटू दास ,श्री अनिल दास,श्री बलराम दास,आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा है! संत समागम के कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष के साथ रायपुर महानगर के सामाजिक वरिष्ठ जनों सहित प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज के विभिन्न जिला व स्थानों से आए पदाधिकारियों डॉक्टर आर.डी.मानिक.श्री घासी दास मानिकपुरी,महंत उमेश दास मानिकपुरी,श्री कंवल दास मानिकपुरी,श्री एन.डी.मानिक पुरी अधिवक्ता/ प्रवक्ता/ समन्वयक,श्री त्रिभुवन दास मानिकपुरी,श्री दीपक दास मानिकपुरी,श्री केवल दास मानिकपुरी,श्री गुरुचरण दास पंथ,श्री चेतन दास बघेल,श्री हरीश दास मानिकपुरी,श्री मनहरण दास मानिकपुरी,वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती सुलोचना मानिकपुरी,आदि उपस्थित थे !
साभार/ प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़💐

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.