रायगढ़ – डिग्री कॉलेज कैम्पस बना अखाड़ा..बीजेपी नेता की कॅरियर काउंसलिंग वर्कशॉप के दौरान भाजयुमो-एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर चले लात घूँसे… बीते 15 महीनों में 5-6 विवादों में शामिल रहा है इस भाजयुमो नेता का नाम..जिसमें 2 मामलें से 3 मामलों में एफआईआर…





रायगढ़ – बीतें कल शुक्रवार की दोपहर डिग्री कॉलेज के तत्वाधान में बीजेपी नेता ओपी चौधरी की कॅरियर गाइडेंस व काउंसिलिंग वर्कशॉप को अनुमति देने का विवाद इतना बढ़ा कि एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और भाजयुमो नेताओं के बीच करीबन आधे घंटे तक जमकर लात-घूंसे और स्टंप्स चले।


कॉलेज परिसर में मारपीट की खबर मिलते ही चक्रधरनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है।
घटना के विषय में स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर 2 बजे पूर्व आईएएस अधिकारी और बीजेपी प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी बीजेपी युवा मोर्चा के करीबन दर्जन भर युवा नेताओं के साथ कॉलेज पहुंचे थे।
प्राचार्य के पास जाकर उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स का पीएससी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कॅरियर गाइडेंस प्रोग्राम करने की अनुमति लेने के बाद वे सेमिनार हॉल में एमएससी के स्टूडेंट्स कॅरियर की जानकारी दे रहे थे। इसी बीच एनएसयूआई नेता शाकिब हुसैन संगठन के अन्य पदाधिकारियों के साथ कॉलेज पहुंचे और कोरोनाकाल में बिना कोई पूर्व अनुमति के कार्यक्रम करने की बात कहकर आपत्ति जताई। सूचना पर डिग्री कॉलेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष आरिफ हुसैन भी साथियों के साथ कॉलेज पहुंच गए और उन्होंने भी कोरोनाकाल में बिना कॉलेज प्रबंधन की औपचारिक स्वीकृति के इस वर्कशॉप के आयोजन पर अपनी आपत्ति जताई ।


इसी दौरान भाजयुमो के युवा नेता सूरज शर्मा अचानक भड़क गए और एनएसयूआई कार्यकर्ता शाकिब के साथ हाथापाई करने लगे। तभी वहां खड़े भाजयुमो नेता के समर्थक अभिलाष कछुवाहा व सरबजीत सिंह भी उक्त एनएसयूआई कार्यकर्ता पर पिल पड़े। तब वहाँ मौजूद कांग्रेस के युवा पार्षद व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आरिफ हुसैन भी मारपीट में शामिल हो गए जिसके बाद डिग्री कॉलेज परिसर युद्ध का अखाड़ा बन गया। दोनों पक्षों में करीबन आधे घण्टे तक जमकर लात-घूँसे चले जिसमें दोनों पक्षों से जुड़े 4-5 युवकों को चोटें भी आई, जिसमें एनएसयूआई नेता शाकिब के हाथ में व भाजयुमो नेता सूरज शर्मा के पीठ , कंधे व हाथ पर चोटें आई।
मारपीट की खबर लगते ही क्षेत्र के भाजपा नेता व जिला उपाध्यक्ष भी डिग्री कॉलेज पहुँच गए और मामलें को सुलझाने की बजाय खुद मारपीट को उतारू हो गए और तो और अपने समर्थकों से भी चिल्लाकर मारो-मारो कहने लगे, जिसके बाद एक बार फिर से माहौल गर्माने लगा था तब एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आरिफ हुसैन ने धैर्य का परिचय देते हुए अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों को प्रतिक्रिया देने से मना किया वरना मारपीट की यह वारदात और भी अधिक उग्र रूप ले सकती थी।
मामला शांत होते ही बीजेपी और कांग्रेस के नेता थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद अस्पताल पहुंच गए। मारपीट की जानकारी मिलने पर सभापति जयंत ठेठवार पार्षदों के साथ हॉस्पिटल पहुंचे। इससे पहले भाजयुमो नेता के समर्थन में पूर्व पार्षद आशीष ताम्रकार और युवा मोर्चा के अध्यक्ष विनायक पटनायक भी पहुंचे और पुलिस से मामले को जमकर बहस की। देर रात को चक्रधरनगर थाने में बीजेपी केे सूरज शर्मा, प्रवीण द्विवेदी अभय गुप्ता, अभिलाष कछवाहा और एनएसयूआई से आरिफ और शाकिब हुसैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
एनएसयूआई नेता की गिरफ्तारी नहीं हुई तो करेंगे उग्र आंदोलन: ओपी चौधरी
बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने कहा कि स्टूडेंट्स के आग्रह पर वे कॅरियर गाइडेंस पर कार्यशाला करा रहे थे। इस तरह के गैर राजनीतिक कार्यक्रम वे देशभर में करते आ रहे है, लेकिन एकाएक एनएसयूआई के आरिफ हुसैन वहां पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया और हमारे लोगों के साथ गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। छत्तीसगढ़ हमेशा शांति का टापू रहा है, लेकिन कांग्रेस सरकार आने के बाद कानून व्यवस्था चरमरा गई है। यदि पुलिस एनएसयूआई नेता आरिफ हुसैन की गिरफ्तारी नहीं करती है तो इसके विरोध में आंदोलन करेंगे।
15 महीनों में 4-5 मामलों में नाम और तीन एफआईआर – शाकिब
घटना में चोटिल हुए एनएसयूआई नेता शाकिब ने भाजयुमो नेता सूरज शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं हैं जब इस युवा नेता ने शहर की शांत फ़िज़ा में हिंसा का जहर घोला हो। पार्षद चुनाव के दौरान भी शहर के 48 वार्डों में सिर्फ उस वार्ड में मारपीट की घटना हुई थी जिस वार्ड से सूरज शर्मा प्रत्याशी था इसके बाद भी ऐसे कई मौके आये जब इस युवा नेता ने महज सस्ती राजनीतिक लोकप्रियता हासिल करने के नापाक मंसूबे से शहर की शांत फ़िज़ा में जहर घोलने का काम किया। मसलन पुतला दहन कार्यक्रम का दौरान हुई मारपीट, संजय कॉम्प्लेक्स मंडी विवाद, सांसद निवास के बाहर हुआ विवाद हो या फिर कल डिग्री कॉलेज की घटना हो। जिसमें से 2-3 मामलों में सूरज शर्मा के खिलाफ बकायदा एफआईआर भी दर्ज हुई हैं।
हर बार इसी युवा नेता की ओर से विवाद शुरू किया जाता हैं जिसमें हमारे शहर की शांत राजनीतिक फ़िज़ा अशांत हो रही हैं इस पर जिला भाजपा आलाकमान को संज्ञान लेते हुए ऐसे बिगड़ैल नेता पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की जरूरत है ताकि शहर की सामाजिक व राजनीतिक फ़िज़ा शांत ही बनी रहें।
नियम विरुद्ध कार्यक्रम करा रहे थे इसलिए विरोध जताया : हुसैन
मामले में एनएसयूआई के अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने बताया कि कोरोनाकाल चल रहा है। बीजेपी नेता ओपी चौधरी अपने साथ 10-12 नेताओं को लेकर कॉलेज पहुंचे थे। बिना कोई पूर्व अनुमति के वे स्टूडेंट्स के साथ कार्यक्रम करने लगे। इसी बात पर आपत्ति जताने गए थे। वहां पहुंचे तो उन्होंने विवाद शुरू कर दिया। हमने थाने में शिकायत की है। कांग्रेस अध्यक्ष को सारी घटना की जानकारी दे दी है। बड़े नेताओं से बातचीत करने के बाद आगे कुछ करेंगे।
राजनीतिक कार्यक्रम नहीं करने की शर्त पर दी अनुमति
डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एके तिवारी बताया कि बीजेपी नेता ओपी चौधरी आठ-दस छात्र नेताओं के साथ आए थे। उनके साथ कॉलेज के भी कुछ स्टूडेंट्स शामिल थे। उन्होंने कॉलेज में कॅरियर गाइडेंस कार्यक्रम कराने की बात कही। इस दौरान कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं कराने की बात उन्होंने कही थी।
