मंत्रालय में कोरोना विस्फोट :15 अधिकारी-कर्मचारी मिले कोरोना पॉजेटिव….MP के मंत्रालय में मचा हड़कंप
1 min read![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2021/03/21_05_2020-bhopal_vallabh_bhavan.jpg)
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
इंडिया24टुडे वेबडेस्क।
भोपाल। छत्तीसगढ़ सहित देश के कई हिस्सों में कोरोना का कहर फूट रहा है,मध्यप्रदेश में तो लॉकडाउन के हालात बन गये हैं, भोपाल और इंदौर में नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है, लेकिन उसके बाद भी हालात सुधरते नहीं दिख रहे हैं, मध्यप्रदेश के मंत्रालय में कोरोना विस्फोट हुआ है, मंत्रालय के एक साथ 15 कर्मचारी-अधिकारी कोरोना पॉजेटिव मिले हैं, मंत्रालय में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया है,मंत्रालय में वित्त विभाग के 9 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना पॉजेटिव पाये गये हैं, जबकि संसदीय कार्य विभाग के 4 और स्कूल शिक्षा विभाग के 2 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है,मंत्रालय मे कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद हड़कंप मच गया है, विभागों को अब सैनिटाइज कराने की तैयारी चल रही है।
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)