सचिव के कार्यप्रणाली पर उठ रहा सवाल,मुख्यालय से रहते है नदारद
रायगढ़/बरमकेला।रायगढ़ जिले अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत बरमकेला के ग्राम पंचायत गोबरसिंहा के सचिव की मनमानी चरम सीमा पर है।ग्राम गोबरसिंहा के ग्रामीण का आरोप है की ग्राम पंचायत गोबरसिंहा के सचिव ज्यादातर पंचायत भवन से नदारद रहते है और सचिवालय में ताला लटका रहता है। जिससे ग्रामीणों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हम आपको बता दे की ग्राम पंचायत गोबरसिंहा की जनसंख्या लगभग 2000 से 3000 होगी।जिसमें कई लोगो को जन्म प्रमाण पत्र,मृत्यु प्रमाण पत्र और ऐसे ही कई जरुरी कार्यो के लिए उनको कई बार पंचायत भवन का चक्कर काटना पड़ता है।मगर यहा उनको सिवाए निराशा के कुछ हासिल नही हो पाता है, फोन लगाकर पूछने पर कभी फोन उठाया ही नही जाता और कभी गलती से उठा लिये तो जनपद में काम है।कहके बहाना बना दिया जाता है। जिस तरह आज पूरा विश्व कोरोना वायरस जैसे महामारी से जूझ रहा है।ऐसे में हर देश,हर राज्यो, जिलो, ब्लाको ,और ग्राम पंचायतों के जिम्मेदार अधिकारीयों का यह फर्ज बनता है कि अपने कार्यो को निष्ठापूर्वक एवं जिम्मेदारना तरीके से करे मगर ऐसे वक्त में भी कई ऐसे लापरवाह अधिकारी या कर्मचारी गण है जो इन नियमों और कानूनों को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं।