अध्यक्ष हेमसागर नायक ने पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2021/03/IMG-20210318-WA0050.jpg)
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
![](https://www.india24.today/wp-content/uploads/2021/03/img-20210318-wa00514867360100695436967.jpg)
बरमकेला
कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशानुसार सभी जिलों में पोषण रथ कि अभियान 16 से 31 मार्च तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज नगर पंचायत बरमकेला के अध्यक्ष हेमसागर नायक एवं उपाध्यक्ष रामकुमार पटेल के द्वारा पोषण रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया पोषण रथ पूरे बरमकेला ब्लाक में जागरूकता प्रसार के साथ विभिन्न गतिविधियों का संचालन करेगा
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)