NSUI सरिया द्वारा छात्रहित में कुलपति के नाम प्राचार्य शासकीय नवीन महाविद्यालय सरिया को ज्ञापन सौंपा गया





सरिया/कोरोना की समस्या को देखते हुते पूर्व वर्ष की भांति वार्षिक परीक्षा को ऑनलाइन माध्यम से करने बाबत NSUI सरिया द्वारा छात्रहित में कुलपति के नाम प्राचार्य शासकीय नवीन महाविद्यालय सरिया को ज्ञापन सौंपा गया।
छात्रनेता नितिन पाणिग्राही के नेतृत्व में भारी संख्या में उपस्थित छात्र छात्राओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए मांग के पूरे न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
ज्ञापन सौपने में छात्रनेता शुभम स्वर्णकार, प्रितम और पीयूष पंडा,अमित प्रधान,रोशन पटेल,रमेश नंद, किशन सागर,गगन साहू सहित विद्यार्थियों में समीर चौहान, राजेन्द्र, सौरभ,आशुतोष,साहिल,डिलेश्वर,तुषार,आयुष,राजा,अनिकेत, कल्याणी,पूनम,मंजिता,आरूषि,पूजा,वैष्णवी,लीना,प्रीति,गौरी,वर्षा,अंकिता,आरती,वंदना, सहित भारी मात्रा में छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।
