पनिका समाज के कार्यकारिणी का गठन,युवा समाज अध्यक्ष बने कबीर दास
बरमकेला।बरमकेला क्षेत्र के अंतर्गत मानिकपुरी पनिका समाज के द्वारा आज ग्राम पंचायत कर्रा कोट में बैठक का आयोजन किया गया था।जिसमें अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के द्वारा सभा में 57 गांव के लिए सरपंच एवं उपसरपंच पंच का गठन किया गया।जिसमे 11 सरपंच 11 उपसरपंच 57 गांवो के लिए निर्वाचन किया गया।इसी बीच अपने समाज के हित के लिए कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए युवा मानिकपुरी पनिका समाज का गठन किया गया।जिसमें सभी के सर्व सहमति से युवा मानिकपुरी पनिका समाज के अध्यक्ष कबीर दास मानिकपुरी को बनाया गया।एवं उपाध्यक्ष उत्तम मानिकपुरी,सचिव मनोज मानिकपुरी,कोषाध्यक्ष कमल मानिकपुरी को निर्वाचित किया गया।कार्यकारिणी गठन के पश्चात बरमकेला ब्लाक युवाओं के चेहरे में खुशी की नजर आई और अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित नजर आए। कोषाध्यक्ष कमल मानिकपुरी के द्वारा बताया गया कि आज कर्राकोर्ट में समाजिक मीटिंग रखी गई थी जिसमें 57 गांव के बुजुर्ग एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।आज का यह मीटिंग खासकर सरपंच उपसरपंच एवं पंच का निर्वाचन किया गया।जिसकी सर्व सहमति से 57 गांव में निर्वाचित हुए समाज को एक नई दिशा देने के लिए आज सभी के द्वारा अपने अपने विचार रखें और समाज कैसे आगे बढ़े इसके लिए युवाओं को भी आगे आने का एक अवसर दिया गया। देखा जा रहा है की मानिकपुरी पनिका समाज काफी पीछे हुआ करता था,लेकिन आज सभा को देखते हुए सभी के में उर्जा का संचार देखने को मिला।मानिकपुरी पनिका समाज बरमकेला इकाई समस्त इनका समाज आगे बढ़ने का ठान लिया गया है जिसमें समाज में एक नई पहचान मिले इस सभा में उपस्थित अध्यक्ष बाबा दास, उपाध्यक्ष मोहनदास,सचिव किशोर दास कोषाध्यक्ष कमल मानिकपुरी,पूर्व सभापति नेहरू महंत सरपंच दुकालू,सरपंच धीरज,सरपंच सिद्धांत, शिव महंत केदार मानिकपुरी चमरू दीवान एवं समस्त पदाधिकारी व समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।